Redmi Pad Pro और Redmi Pad Pro 5G के सभी स्पेक्स समान हैं। फर्क यह है कि Redmi Pad Pro को Wi-Fi ओनली ऑप्शन के साथ लाया गया है, जबकि Redmi Pad Pro 5G में Wi-Fi के अलावा 5जी यानी सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है।
नीचे आप पहले उन Xiaomi, Redmi और Poco डिवाइस की लिस्ट देखेंगे, जिनके लिए Android 15 का वादा किया गया है और उसके बाद उन डिवाइस को भी शामिल किया गया है, जिन्हें लेटेस्ट Android ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन नहीं मिलेगा।
यदि Poco Pad असल में Redmi Pad Pro का रीब्रांडेड वर्जन होता है, तो यह भी Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप, 10,000mAh बैटरी और 12.1-इंच का 120Hz 2.5K LCD डिस्प्ले से लैस आएगा।
पिछले वर्ष कंपनी ने Redmi Pad को पेश किया था। हालांकि, Redmi ने Pad Pro को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि नहीं की है। इस टैबलेट में 12.1 इंच 2.5K (2,560 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन 120 Hz रिफ्रेश रेट और 180 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है