ये हैं 20 हजार से सस्ते टैबलेट, Samsung से लेकर OnePlus और Honor के डिवाइस हैं शामिल
20 हजार रुपये के बजट में नया टैबलेट तलाश कर रहे हैं तो Lenovo Tab M10 5G, OnePlus Pad Go, Samsung Galaxy Tab A9+, Redmi Pad Pro और Honor Pad X9 बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। Lenovo Tab M10 5G में10.61 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। OnePlus Pad Go में 11.35 इंच की डिस्प्ले है। Samsung Galaxy Tab A9+ में 11.00 इंच की डिस्प्ले दी गई है।