Honor का लेटेस्ट टैबलेट Honor Tablet X9 Pro मार्केट में आ गया है। टैबलेट में 8000mAh से ज्यादा की बैटरी है। यह Snapdragon 685 चिपसेट से लैस डिवाइस है। टैबलेट में 11.5 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है जो 1.07 बिलियन कलर्स, और 2000 × 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए टैबलेट 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह
Honor Pad X9 का सक्सेसर है। आइए जानते हैं नए टैबलेट की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Honor Tablet X9 Pro price
Honor Tablet X9 Pro के 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 1099 युआन (लगभग 12,800 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 1499 युआन (लगभग 17,500 रुपये) है। सेल 10 जनवरी से शुरू होगी। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से तीन कलर्स- Azure, Jade Dragon Snow, और Cangshan Gray में खरीदा जा सकेगा।
Honor Tablet X9 Pro specifications
Honor Tablet X9 Pro टैबलेट में 11.5 इंच का LCD डिस्प्ले है जो 1.07 बिलियन कलर्स, और 2000×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए टैबलेट 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86% है। कंपनी ने इसका WiFi वेरिएंट अभी लॉन्च किया है। टैबलेट में कई एडवांस्ड फीचर्स जैसे TUV Rheinland सर्टीफिकेशन, AI फेस चेंजिंग डिटेक्शन, AI ऑडियो नोट्स, मल्टी स्क्रीन कॉलेब्रेशन, पेरेंटल रिमोट कंट्रोल आदि भी दिए गए हैं।
Honor Tablet X9 Pro में Snapdragon 685 चिपसेट दिया गया है। यह ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU से लैस होकर आता है। टैबलेट MagicOS 9.0 पर रन करता है जो कि Android 15 बेस्ड है। कैमरा की बात करें तो टैबलेट में रियर में 8MP का मेन कैमरा दिया गया है। फ्रंट में यह 5MP कैमरा से लैस है।
Tablet X9 Pro में 8300mAh की बैटरी मिलती है। साथ में 35W फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। चार्जिंग के लिए टैबलेट में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। ऑडियो और कनेक्टिविटी के लिए इसमें चार स्पीकर हैं, एक माइक्रोफोन है, WiFi 5 का सपोर्ट, और Bluetooth 5.1 भी दिया गया है। डिवाइस के डाइमेंशन 267.3×167.4×6.77mm हैं, और वजन 457 ग्राम है।