Samsung Galaxy Tab S4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस टैबलेट को सबसे पहले
अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। यह सैमसंग डैक्स और एस पेन इंटीग्रेशन के साथ आता है। इसका वैकल्पिक बुक कवर कीबोर्ड भी आता है जिससे यूज़र को नोटबुक जैसा अनुभव मिलेगा। Samsung Galaxy Tab S4 में 10.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। Samsung ने इस टैबलेट में प्रॉपराइट्री डुअल मोड दिया है जो मल्टीटास्किंग में मदद करता है। इसके अलावा Samsung Knox इंटीग्रेशन भी है जिसके बारे में डिफेंस के स्तर की मोबाइल सिक्योरिटी का वादा है।
Samsung Galaxy Tab S4 की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस4 को भारत में 57,900 रुपये में बेचा जाएगा। टैबलेट ब्लैक और ग्रे रंग में सैमसंग ऑनलाइ स्टोर व ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह डिवाइस एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर 20 अक्टूबर से बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर के तहत, सैमसंग के इस टैबलेट को खरीदने के लिए ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। टैबलेट इंस्टेंट जियो कैशबैक ऑफर के साथ भी आता है। जियो की ओर से 2,750 रुपये का कैशबैक मिलेगा जिनका इस्तेमाल 198 और 299 रुपये के रीचार्ज प्लान के साथ हो सकता है। इसके अलावा जियो कैशबैक कूपन को इस्तेमाल करने पर अगले चार रीचार्ज तक ग्राहकों को दोगुना डेटा मिलेगा।
Samsung अलग से अपने गैलेक्सी टैब एस4 के लिए कीबोर्ड बुक कवर 7,499 रुपये में बेच रही है। इसके आम बुक कवर को 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और पोगो चार्जिंग डॉक को 3,499 रुपये में।
Samsung Galaxy Tab S4 स्पेसिफिकेशन और फीचर
सैमसंग का यह टैबलेट बीते साल लॉन्च किए गए गैलेक्सी टैब एस3 का अपग्रेड है। Samsung Galaxy Tab S4 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसके ऊपर सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स का इस्तेमाल हुआ है। इस टैबलेट में 10.5 इंच का डब्ल्यूक्यूएक्सजीए (2560x1600 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 287 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी वाली स्क्रीन है। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.35 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी में 4 जीबी रैम दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल एफ/1.9 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
स्टोरेज की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में यह डिवाइस दो विकल्प में मौज़ूद है- 64 जीबी और 256 जीबी। लेकिन भारत में 64 जीबी वाला मॉडल लाया गया है। यह 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। टैबलेट में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस+ग्लोनास और यूएसबी-टाइप सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, आरजीबी, प्रॉक्सिमिटी और आइरिस स्कैनर इस डिवाइस का हिस्सा हैं। सैमसंग के इस टैबलेट की बैटरी 7300 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टैबलेट का डाइमेंशन 249.3x164.3x7.1 मिलीमीटर है।