सैमसंग ने अपने एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंटट में दो लेटेस्ट हाइब्रिड टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 और सैमसंग गैलेक्सी बुक लॉन्च किए। दोनों टैबलेट, एस पेन स्टायलस के साथ आते हैं। जबकि दोनों ही पोगो कीबोर्ड कवर सपोर्ट करेंगे। लेकिन सिर्फ गैलेक्सी बुक ही 2-इन-वन टैबलेट हाइब्रिड है। गैलेक्सी टैब एस3 एंड्रॉड 7.0 नूगा पर चलता है, वहीं गैलेक्सी बुक विंडोज़10 पर चलता है।
अभी कंपनी ने इन डिवाइस की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 की बात करें तो इस नए सैमसंग टैबलेट में 9.7 इंच क्यूएक्सजीए (2048x1536 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 में फ्लैश और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
यह टैबलेट वाई-फाई ओनली और एलटीई वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जबकि कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबीब 31 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। गैलेक्सी टैब एस3 का डाइमेंशन 237.3x169x6 मिलीमीटर और वाई-फाई ओनली वेरिएंट का वज़न 429 ग्राम जबकि एलटीई वेरिएंट का वज़न 434 ग्राम है। इस टैबलेट में एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमेट्रिक सेंसर और आरजीबी सेंसर दिए गए हैं।
बात करें
सैमसंग गैलेक्सी बुक की तो यह पहली विंडोज़ टू-इन-वन हाइब्रिड डिवाइस है जो एस पेन स्टायल सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने इस हाइब्रिड डिवाइस को 10.6 इंच और 12 इंच के दो स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया है। दोनों वेरिएंट के कुछ स्पेसिफिकेशन में फर्क है। 10.6 इंच डिस्प्ले में टीएफटी टेक्नोलॉजी है और इसमें फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन दिया गया है। जबकि 12 इंच डिस्प्ले में सुपर एमोलेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इसमें फुल एचडी (2160x1440 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन है।
10.6 इंच सैमसंग गैलेक्सी बुक में एक डुअल-कोर सातवीं जेनरेशन का इंटेल कोर एम3 प्रोसेसेर है जो 2.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। 12 इंच सैमसंग गैलेक्सी बुक में डुअल कोर सातवीं जेनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर है जो 3.1 इंच पर चलता है। 10.6 इंच वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। वहीं 12 इंच वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जबकि 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।
10.6 इंच गैलेक्सी बुक वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस वेबकैम है। जबकि 12 इंच वेरिएट में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल वेबकैम है दोनों डिवाइस में यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट है, हालांकि 12 इंच वेरिएंट में दो पोर्ट हैं। छोटे वेरिएंट के वाई-फाई ओनली वेरिएंट का वज़न 640 ग्राम और एलटीई वेरिएंट का वज़न 650 ग्राम है। वहीं बड़े वेरिएंट के वाई-फाई ओनली और एलटीई वेरिएंट का वज़न 754 ग्राम है। छोटे वेरिएंट में 30.4डब्ल्यूएचआर बैटरी जबकि बड़े वेरिएंटट में 39.04डब्ल्यूएचआर बैटरी है। दोनों वेरिएंट के डाइमेंशन क्रमशः 261.2x179.1x8.9 मिलीमीटर और 291.3x199.8x7.4 मिलीमीटर है।
कॉमन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों सैमसंग गैलेक्सी बुक वेरिएंट में एक्सेपेंडेबल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। और कनेक्टिविटी में एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस हैं। इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर और एक एम्बियंट लाइट सेंसर भी हैं।