Samsung Galaxy Tab S3 को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। प्रोडक्टिविटी के मकसद से बनाए गए इस टैबलेट को सबसे पहले
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में लॉन्च किया गया था। भारत में सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 की बिक्री ऑफलाइन स्टोर और सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से होगी।
Samsung Galaxy Tab S3 की अहम खासियत है एस पेन स्टाइलस का होना, इसके अलावा ग्लास डिज़ाइन। इस टैबलेट में एचडीआर वीडियो प्लेबैक की क्षमता है। इसके अलावा एकेजी द्वारा ट्यून किया गया क्वाड-स्पीकर सिस्टम है।
कंपनी ने
Samsung Galaxy Tab S3 के अन्य अहम फ़ीचर के बारे में भी बताया है जिसमें गैलेक्सी गेम लॉन्चर भी शामिल है। यह टैबलेट कीबोर्ड कवर को भी सपोर्ट करता है जिसे अलग से बेचा जाएगा। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि 6000 एमएएच की बैटरी के कारण 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
Samsung Galaxy Tab S3 कीमत और लॉन्च ऑफर
भारत में सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 के एलटीई वेरिएंट को 47,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में वाई-फाई वेरिएंट को नहीं उतारा है। टैबलेट को ब्लैक और सिल्वर रंग में बेचा जाएगा। इसके बुक कवर की कीमत 2,999 रुपये है जबकि कीबोर्ड कवर को 8,499 रुपये में बेचा जाएगा। एस पेन रिटेल बॉक्स का हिस्सा है।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को Samsung Galaxy Tab S3 के साथ रिलायंस जियो का डबल डेटा ऑफर मिलेगा। यह ऑफर 31 दिसंबर तक काम करेगा। 309 रुपये के रीचार्ज पर 28 जीबी + 28 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 990 रुपये में एक बार स्क्रीन बदलने की भी वारंटी दे रही है। हालांकि, इसके लिए आपको टैबलेट 31 जुलाई तक खरीद लेना होगा। स्क्रीन बदलने की गारंटी 12 महीने की है।
Samsung Galaxy Tab S3 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 के स्पेसिफिकेशन बात करें तो इस सैमसंग टैबलेट में 9.7 इंच क्यूएक्सजीए (2048x1536 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3 में फ्लैश और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह टैबलेट वाई-फाई ऑनली और एलटीई वेरिएंट में उपलब्ध है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबीब 31 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। गैलेक्सी टैब एस3 का डाइमेंशन 237.3x169x6 मिलीमीटर और वाई-फाई ओनली वेरिएंट का वज़न 429 ग्राम जबकि एलटीई वेरिएंट का वज़न 434 ग्राम है। इस टैबलेट में एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमेट्रिक सेंसर और आरजीबी सेंसर दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि लॉन्च इवेंट के लिए गैजेट्स 360 के संवाददाता की विमान यात्रा का खर्च सैमसंग इंडिया ने उठाया है।