टेक्नोलॉजी कंपनी Realme कथित तौर पर नेक्स्ट जनरेशन Realme Pad टैबलेट को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने भारत में बीते साल सितंबर में अपना पहला टैबलेट रियलमी पैड लॉन्च किया गया था। कंपनी द्वारा ऑफिशियल ऐलान से पहले आने वाले टैबलेट के कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। लीक के मुताबिक, दो अलग-अलग Qualcomm चिपसेट पर काम करने वाले Realme Pad 5G टैबलेट के 2 वेरिएंट होंगे। इस टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2.5K LCD डिस्प्ले दी जाएगी। आइए इस आगामी टैबलेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर Realme Pad 5G के स्पेसिफिकेशंस की
जानकारी दी है। टिपस्टर के मुताबिक, आगामी Realme टैबलेट में Snapdragon 870 SoC वेरिएंट और Snapdragon 8 Gen 1+ SoC वेरिएंट आएगा। पहले वाले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2.5K LCD डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2520x1680 पिक्सल होगा। ऐसी उम्मीद है कि इसमें स्टाइलस सपोर्ट मिल सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 8360mAh की बैटरी मिल सकती है। Realme Pad 5G के Snapdragon 8 Gen 1+ SoC वेरिएंट को चीन में मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन के तौर पर रखा जा सकता है।
आगामी टैबलेट
Realme Pad और
Realme Pad Mini की जगह लेगा। हालांकि Realme ने अभी तक ऑफिशियली Realme Pad 5G के लॉन्च को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है।
आपको बता दें कि Realme Pad को भारत में बीते साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। वाई-फाई + 4G कनेक्टिविटी के साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर के साथ 4GB तक RAM और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई। कैमरा की बात करें तो इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 18W क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7100mAh की बैटरी दी गई है।
वहीं Realme Pad Mini को भारत में हाल ही में पेश किया गया। इसके 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट बेस वाई-फाई ओनली वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई। डिस्प्ले की बात करें तो इस टैबलेट में 8.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कैमरा की बात करें तो 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो यह टैबलेट ऑक्टा-कोर Unisoc T616 SoC पर काम कर सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें G57 MP1 GPU और 4GB तक RAM और 64GB तक UFS 2.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ा सकते हैं। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6400mAh की बैटरी है।