ऐप्पल ने आईपैड प्रो लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 'ऑरिजनल आईपैड के बाद आईपैड से संबंधित सबसे बड़ी खबर' बताया है। आईपैड प्रो में 12.9 इंच का 2732x2048 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है।
(पढ़ें:
आईपैड मिनी 4 बनाम आईपैड मिनी 3)
आईपैड प्रो सिल्वर, ग्रे, स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में इस साल नवंबर महीने में उपलब्ध होगा। आईपैड प्रो के 32जीबी (वाई-फाई) मॉडल की कीमत $799 होगी जबकि 128जीबी (वाई-फाई) मॉडल की $949। वाई-फाई के साथ एलटीई सपोर्ट वाला 128जीबी वेरिएंट $1079 में मिलेगा।
(यह भी पढ़ें:
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस लॉन्च, 3डी टच डिस्प्ले से हैं लैस)
आईपैड प्रो में नए ए9एक्स चिप का इस्तेमाल किया गया है जो पुराने आईपैड डिवाइस में इस्तेमाल किए गए चिपसेट से 1.8 गुना ज्यादा तेज है। ऐप्पल वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिल स्किलर ने बताया कि आईपैड प्रो पिछले 6 महीने में बेचे गए ज्यादातर पर्सनल कंप्यूटर से ज्यादा तेज है। ऐप्पल का कहना है कि नए आईपैड प्रो में 4के रिज़ॉल्यूशन वाले तीन वीडियो एक बार में एडिट किए जा सकते हैं।
आईपैड प्रो 6.9 मिलीमीटर पतला है और इसमें 10 घंटे की बैटरी लाइफ है। आईपैड प्रो नए मैगनेटिक कनेक्टर है जो नए कीबोर्ड कवर को इस्तेमाल करने के काम आएगा। इस कीबोर्ड कवर में आईपैड का कवर होने के साथ फिज़िकल कीबोर्ड है। ऐप्पल ने इस मौके पर ऐप्पल पेंसिल को भी पेश किया। यह आईपैड प्रो के लिए स्टायलस है। मेल और नोट्स जैसे आईओएस ऐप्स को अपेडट किया गया है ताकि ऐप्पल पेंसिल के जरिए इनका इस्तेमाल हो सके। ऐप्पल पेंसिल की कीमत $99 और आईपैड कीबोर्ड कवर की कीमत $169, इन दोनों डिवाइस को नवंबर में उपलब्ध कराया जाएगा।
(पढ़ें:
आईपैड प्रो बनाम आईपैड एयर 2)
आईपैड प्रो चार स्पीकर के साथ आएगा। आईपैड खुद ही वॉल्यूम को बैलेंस करेगा। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि यूज़र ने आईपैड कैसे पकड़ा है।
ऐप्पल ने
आईपैड मिनी 4 को भी पेश किया। इसके स्पेसिफिकेशन पिछले साल लॉन्च किए गए
आईपैड एयर 2 जैसे ही हैं। इसकी कीमत $399 है। आईपैड मिनी 2 की कीमत में कटौती की गई है और यह अब $269 में मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: