ऐप्पल ने सोमवार को हुए लॉन्च इवेंट में नए आईफोन एसई और
9.7 इंच स्क्रीन के छोटे आईपैड प्रो टैबलेट लॉन्च किया। इस लॉन्च के साथ ही ऐप्पल वॉच की कीमत में कटौती का ऐलान भी किया गया। हालांकि, कंपनी ने इस इवेंट में सेकेंड जेनरेशन आईपैड एयर टैबलेट- आईपैड एयर 2 की कीमत में कटौती करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। ऐप्पल के आईपैड एयर 2 के दामों में भी कटौती हो गई है।
आईपैड एयर 2 को कंपनी ने 2014 में लॉन्च किया था। आईपैड प्रो के लॉन्च के बावजूद कंपनी आईपैड एयर प्रो की बिक्री जारी रखेगी। अब अमेरिका में आईपैड एयर 2 के 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 26,000 रुपये (399 डॉलर) होगी। हालांकि अभी तक भारत में आईपैड एयर 2 की नई कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। भारत में 9.7 इंच स्क्रीन वाला आईपैड प्रो अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
( यह भी पढ़ें:
9.7 इंच डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो की भारत में कीमत और लॉन्च की तारीख जानें )
चौंकाने वाली बात है कि आईपैड एयर 2 के बेस मॉडल की कीमत इससे पहले करीब 33,000 रुपये (499 डॉलर) थी। नई कटौती के बाद अब 64 जीबी वाई-वाई वेरिएंट की कीमत 33,000 रुपये रह गई है। कंपनी की अमेरिका की वेबसाइट पर आईपैड एयर वाई-फाई मॉडल के सिर्फ दो विकल्प ही उपलब्ध हैं। हालांकिस वाई-फाई+एलटीई 16 जीबी वेरिएंट की कीमत वेबसाइट पर पहले की तरह ही करीब 35,300 रुपये (529 डॉलर) है।
खास बात है कि 399 डॉलर की कीमत के साथ 16 जीबी वाई-फाई आईपैड एयर 2 की कीमत 16 जीबी वाले वाई-फाई
आईपैड मिनी 4 के बराबर हो गई है। इसके अलावा आईपैड एयर 2 64 जीबी वाई-फाई वेरिएंट और वाई-फाई+एलटीई 16 जीबी वेरिएंट की कीमत भी बराबर ही है। हालांकि, आईपैड मिनी 4 का 128 जीबी वाला एक अतिरिक्त मॉडल को अमेरिका की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया।
ऐप्पल के 9.7 इंच स्क्रीन वाले आईपैड प्रो 32 जीबी (वाई-फाई) वेरिएंट की कीमत 49,900 से शुरू होगी जबके 32 जीबी (वाई-फाई + सेल्युलर) वेरिएंट की कीमत 61,900 रुपये होगी। इसके साथ ही कंपनी ने 8,600 रुपये की कीमत पर ऐप्पल पेंसिल, 13,900 रुपये की कीमत पर स्मार्ट कीबोर्ड, 3,700 रुपये की कीमत पर पॉलीयूरेथेन आईपैड प्रो स्मार्ट कवर, 5200 रुपये की कीमत में सिलिकॉन केस और 2500 रुपये में लाइटनिंग टू एसडी कार्ड कैमरा रीडर का भी खुलासा किया।