ऐप्पल ने पिछले हफ्ते ही दो नए आईफोन 7 वेरिएंट लॉन्च किए। इस बार आईफोन 7 की बेस स्टोरेज 32 जीबी है। कंपनी ने बराबरी बनाए रखने के इरादे से अपने अपने आईपैड वेरिएंट के 16 जीबी बेस स्टोरेज को भी खत्म कर दिया है।
ऐप्पल ने सोमवार को हुए सेकेंड जेनरेशन आईपैड एयर टैबलेट- आईपैड एयर 2 की कीमत में कटौती करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। ऐप्पल के आईपैड एयर 2 के दामों में भी कटौती हो गई है। जानें पूरी खबर।