9.7 इंच डिस्प्ले वाले
आईपैड प्रो को लॉन्च करने के साथ ऐप्पल ने अपने इस टैबलेट की भारत में कीमत का भी खुलासा किया। यह टैबलेट भारत में अप्रैल महीने की शुरुआत में उपलब्ध होगा।
9.7 इंच आईपैड प्रो सिल्वर, स्पेस ग्रे, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। इसकी कीमत 49,900 रुपये से शुरू होगी। यह कीमत 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट (वाई-फाई ऑन्ली) की है। 32 जीबी स्टोरेज वाला वाई-फाई + सेल्यूलर वेरिएंट 61,900 रुपये में मिलेगा।
छोटे स्क्रीन वाले आईपैड प्रो के जरिए ऐप्पल और यूज़र को लुभाना चाहती है। पिछले साल लॉन्च किए गए आईपैड प्रो को कई यूज़र ने ज़्यादा बड़ा करार दिया था।
नया
आईपैड प्रो सही मायने में ऐप्पल द्वारा 2014 में लॉन्च किए गए आईपैड एयर 2 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। स्क्रीन अपने टोन और ब्राइटनेस को माहौल के हिसाब से ढाल लेगा। इसके अलावा आईपैड प्रो में चार स्पीकर सेटअप भी है।
9.7 इंच आईपैड प्रो में भी ए9एक्स प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 12 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा है जो फोकस पिक्सल, ट्रू टोन फ्लैश और नए इमेज सिगनल प्रोसेसर से लैस है। फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का फेसटाइम कैमरा है। गौर करने वाली बात है कि इस कैमरा सेटअप का इस्तेमाल पिछले साल लॉन्च किए गए आईफोन 6एस में भी किया गया था। आईपैड प्रो में लाइव फोटोज़ के लिए भी सपोर्ट मौजूद है।
9.7 इंच आईपैड प्रो के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर रखी गई है। इसका 128 जीबी वेरिएंट 749 डॉलर में मिलेगा और 256 जीबी वेरिएंट 899 डॉलर में। ये कीमतें वाई-फाई वेरिएंट की हैं। फिलहाल, सेल्यूलर या एलटीई वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह चार कलर वेरिएंट में मिलेगा जिसमें रोज़ गोल्ड भी शामिल है।