Honor ViewPad 6 और ViewPad X6 हुवावे के सब-ब्रांड Honor के लेटेस्ट टैबलेट के तौर पर लॉन्च हो चुके हैं। दोनों ही डिवाइस LTE और Wi-Fi वेरिएंट्स में आते हैं, इसके अलावा आपको इनमें कई स्टोरेज ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे। नए टैबलेट ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर और 5,100 एमएएच बैटरी से लैस हैं। नए हॉनर व्यूपैड 6 और व्यूपैड एक्स6 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इन टैबलेट्स में किड्स मोड और ई-रीडिंग मोड भी दिया गया है।
Honor ViewPad 6 and ViewPad X6 price
हॉनर व्यूपैड 6 और व्यूपैड एक्स6 को फिलहाल चीन में प्री-बुकिंग के लिए लिस्ट किया गया है। हालांकि, कंपनी द्वारा इन टैबलेट्स की ग्लोबल उपलब्धता व कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
Honor ViewPad 6 के वाई-फाई वेरिएंट की
कीमत चीन में CNY 1,299 (लगभग 14,000 रुपये) है। यह दाम टैबलेट के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। इसके 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल की कीमत CNY 1,399 (लगभग 15,100 रुपये) है। इसका एक 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत CNY 1,699 (लगभग 18,300 रुपये) है। वहीं,
ViewPad 6 के एलटीई वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 17,200 रुपये) है, जो इसके 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल का दाम है। इसके अलावा इसका एक 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट भी मौजूद है, जिसकी कीमत CNY 1,899 (लगभग 20,500 रुपये) है।
Honor ViewPad X6 के वाई-फाई वेरिएंट की बात करें, तो इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 1,099 (लगभग 11,900) रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल की कीमत 1,199 (लगभग 12,900 रुपये) है। इसके
एलईटी वेरिेएंट के 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 12,900 रुपये) है।
इसके अलावा, हॉनर व्यूपैड 6 टैबलेट आपको मिंट ग्रीन और स्टारी स्काई ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। हालांकि, व्यूपैड एक्स6 टैबलेट केवल मिंट ग्रीन कलर में ही पेश किया गया है।
Honor ViewPad 6 specifications
हॉनर व्यूपैड 6 टैबलेट एंड्रॉयड 10 आधारित मैजिक यूआई 3.1 पर काम करता है। इसमें 10.1 इंच का फुल-एचडी (1,200x1,920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 80.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4 जीबी तक रैम दिया गया है। टैबलेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
हॉनर व्यूपैड 6 टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मौजूद है, वहीं सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। यह ऑप्टिकल इमेज़ स्टेब्लाइज़ेशन के साथ नहीं आया है। फ्रंट कैमरा को लेकर कहा गया है कि इसमें एचडी वीडियो कॉलिंग सपोर्ट मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 4G (केवल एलटीई वेरिएंट), ब्लूटूथ v5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और ग्लोनास मिलेगा। हॉनर व्यूपैड 6 में 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 32 घंटे तक का टॉकटाइम देती है। अन्य फीचर्स में ई-बुक मोड, किड्स मोड और आई-प्रोटेक्शन मोड आदि मौजूद हैं। अंत में एलटीई वेरिएंट में सिंगल नैनो-सिम कार्ड सपोर्ट दिया गया है।
Honor ViewPad X6 specifications
हॉनर व्यूपैड एक्स6 काफी हद तक व्यूपैड 6 की तरह ही है, लेकिन इसमें थोड़ा बहुत अंतर भी है। हॉनर व्यूपैड एक्स6 टैबलेट भी एंड्रॉयड 10 आधारित मैजिक यूआई 3.1 पर काम करता है। हालांकि, इसमें आपको 9.7 इंच का एचडी (800x1,280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 75 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलेगा। यह भी ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर पर काम करता है, वहीं इसमें भी 4 जीबी तक रैम दिया गया है। इस टैबलेट की स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस टैबलेट में भी 5 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मौजूद है, जो कि फुलृएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें एची वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वो सभी विकल्प मिलेंगे जो व्यूपैड 6 में मिले हैं। हॉनर व्यूपैड एक्स6 में भी 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 32 घंटे का टॉकटाइम देती है। इसमें भी एलटीई वेरिएंट में सिंगल सिम कार्ड सपोर्ट दिया गया है।