Acer ने अपने लेटेस्ट टैबलेट Iconia Tab V12 और Iconia Tab V11 को लॉन्च कर दिया है। ये एंट्री लेवल टैबलेट समान फीचर्स से लैस हैं, लेकिन डिस्प्ले साइज अलग-अलग है। Iconia Tab V12 में 11.97 इंच की 2K डिस्प्ले और Iconia Tab V11 में 10.92 इंच की 2K LCD डिस्प्ले है। आइए Iconia Tab V12 और Iconia Tab V11 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Acer Iconia Tab V12, Acer Iconia Tab V11 Price
Acer Iconia Tab V11 की कीमत EUR 229 (लगभग 21,815 रुपये) है और यह अगस्त से EMEA में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में इसकी कीमत AUD 329 (लगभग 18,000 रुपये) है, जहां बिक्री के लिए अगस्त से उपलब्ध होगा।
Acer Iconia Tab V12 की कीमत EUR 289 (लगभग 27,535 रुपये) है और यह जुलाई से EMEA में उपलब्ध होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में जुलाई से उपलब्ध होगा और कीमत AUD 429 (लगभग 23,475 रुपये) है।
Acer Iconia Tab V12, Acer Iconia Tab V11 Specifications
Acer Iconia Tab V12 (V12-11M) में 11.97 इंच की 2K LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000X1200 पिक्सल, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं Acer Iconia Tab V11 (V11-21M/V11-22M) में 10.92 इंच की 2K LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920X1200 पिक्सल, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इन टैबलेट में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। इनमें 8GB DDR4 RAM के साथ 256GB eMMC इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इन टैबलेट के रियर में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो मोटाई 7.9 मिमी और वजन 595 ग्राम (V12)/ 500 ग्राम (V11) है। इन टैबलेट में 8,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10 घंटे तक चल सकती है। अन्य एक्सेसरीज में मैग्नेटिक फोलियो केस और स्टाइलस आता है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।