फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग सर्विस इंस्टाग्राम ने पहली बार 2013 में वीडियो पोस्ट करने की सुविधा शुरू की थी। तब से लेकर अब तक इंस्टाग्राम यूजर 15 सेंकेंड तक वीडियो पोस्ट कर सकते थे। अब कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया कि अब यूजर इंस्टाग्राम पर 60 सेकेंड तक लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम के एक ब्लॉग पोस्ट में
कहा गया, ''हम एक नए अंदाज़, ज्यादा मस्ती के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट और देखने का अनुभव देना चाहते हैं। इसी प्रतिबद्धिता के चलते जल्द ही आप इंस्टाग्राम पर 60 सेकेंड तक के वीडियो अपलोड कर सकेंगे। यह सिर्फ एक कदम है, अभी हमें इस साल बहुत कुछ करना बाकी है। ''
कंपनी के मुताबिक, पिछले छह महीनों में इंस्टाग्राम यूजर ने 40 प्रतिशत तक समय वीडियो देखने में व्यतीत किया।
भविष्य में
इंस्टाग्राम आईओएस यूजर को कई तस्वीरों को एक साथ जोड़कर वीडियो बनाने की सुविधा भी मिलेगी। आईओएस यूजर के विए 60 सेकेंज लंबे वीडियो पोस्ट करने की सुविधा पहले ही शुरू हो चुकी है। इंस्टाग्राम के नए अपडेटेड वर्जन वी7.19 के साथ इस हफ्ते से यूजर के लिए मल्टी-क्लिप वीडियो फीचर भी उपलब्ध होगा।
इससे पहले इसी महीने इंस्टाग्राम ने कहा था कि अब इंस्टाग्राम पर यूजर की पसंद और प्राथमिकता वाली पोस्ट सबसे पहले दिखेंगी। फिलहाल फेसबुक यूजर की पसंद और जरूरत के हिसाब से पोस्ट दिखाता है।
कंपनी सिर्फ आईओएस और एंड्रॉयड यूजर के लिए ही अपडेट जारी नहीं कर रही बल्कि विंडोज यूजर पर भी ध्यान दे रही है। इसी महीने आखिरकार विंडोज 10 मोबाइल पर भी इंस्टाग्राम की शुरुआत हुई थी। बीटा फेज के बावजूद विंडोज 10 मोबाइल यूजर के लिए इंस्टाग्राम के कई शानदार फीचर मौजूद हैं।