Apple iPhone 15 सीरीज 12 सितंबर को लॉन्च की गई है और यह इन दिनों बहुत चर्चा में है। iPhone 15 सेल 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है। फोन को एपल स्टोर से खरीदा जा सकता है, जिसके लिए कस्टमर्स की लंबी लाइनें स्टोर्स के बाहर देखी जा रही हैं। यहां तक कि अरबपति एलन मस्क ने भी iPhone 15 खरीदने का मन बना लिया है! आइए जानते हैं एलन मस्क ने iPhone 15 खरीदने की बात करते हुए क्या कहा है।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर
iPhone 15 को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। फोन को जबरदस्त हाइप मिल रही है। इसी कड़ी में
Apple के CEO टिम कुक ने प्लेटफॉर्म पर कुछ फोटो शेयर किए हैं। इनमें दुनिया के जाने माने फोटोग्राफर स्टीफन विल्केस (Stephen Wilkes) और रियूबेन वू (Reuben Wu) के भी फोटोग्राफ शेयर किए गए हैं जो कि iPhone 15 के टॉप वेरिएंट iPhone 15 Pro Max से लिए गए हैं।
iPhone 15 Pro Max से फोटोग्राफर्स ने Rhode आईलैंड से लेकर उटाह के मरुस्थलों तक को कैमरे में कैद किया है, ये फोटोग्राफ बेहद खूबसूरत हैं। फोटोग्राफर्स के काम को टिम कुक ने भी सराहा है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि अपना काम दिखाने के लिए धन्यवाद। टिम कुक ने अन्य फोटो भी शेयर किया है जिसमें वह कंपनी के न्यूयॉर्क स्थित Fifth Avenue स्टोर में नए प्रोडक्ट लॉन्च पर दिखाई दे रहे हैं। Apple Watch, AirPods का जिक्र यहां पर किया गया है। साथ ही iPhone 15 मॉडल्स को कार्बन न्यूट्रल मॉडल्स के रूप में लॉन्च करते हुए खुशी जाहिर की है।
इन सभी फोटो को देखकर एलन मस्क भी उत्साहित हो गए, और उन्होंने iPhone 15 खरीदने की बात कह दी। फोटो पर अपना रिएक्शन देते हुए मस्क ने पोस्ट किया, 'मैं भी इनमें से एक खरीदने जा रहा हूं!' एलन मस्क की इस पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। किसी ने पूछा कि कौन सा मॉडल खरीदने जा रहे हैं, तो किसी ने सवाल किया कि कौन से कलर का iPhone वो खरीदने जा रहे हैं। इनमें से एक यूजर ने बहुत ही रोचक कमेंट किया जिसमें कहा, 'आप आईफोन खरीदने जा रहे हैं या कंपनी को ही खरीदने जा रहे हैं!'