नए साल के मौके पर ऑस्ट्रेलिया में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। एक समुद्र तट के ऊपर आसमान में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की जानकारी है। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जो डराने वाला है। बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर्स के बीच जिस जगह टक्कर हुई, वहां आसपास बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। कई लोगों ने यह सब अपनी आंखों से होते हुए देखा। लोग डर गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पर्यटक स्थलों में से एक ‘गोल्ड कोस्ट' पर यह हादसा हुआ। तब कई लोग समुद्र तट पर मौजूद थे। दुर्घटना के फौरन बाद राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया था। पर्यटकों ने भी बचाव में सहयोग किया। घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। अब यह जांच की जा रही है कि हादसा किन वजहों से हुआ।
स्थानीय मीडिया से आई जानकारी के अनुसार, गोल्ड कोस्ट तट पर बने ‘सी वर्ल्ड थीम पार्क' के पास हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। घटना के वक्त एक हेलीकॉप्टर लैंड कर रहा था, जबकि दूसरा उड़ान भर रहा था। हेलीकॉप्टरों की टक्कर के बाद धमाका हो गया। एक हेलीकॉप्टर तो लैंड कर गया, लेकिन दूसरा टुकड़े-टुकड़े हो गया।
हेलीकॉप्टरों की टक्कर का जो वीडियो सामने आया है, उसे देखने से यह बिलकुल नहीं लगता कि ऐसा कुछ होने की संभावना थी। साफ मौसम में लोग नए साल को सेलिब्रेट कर रहे थे। दोनों हेलीकॉप्टर अलग-अलग दिशाओं से आगे बढ़ रहे थे। किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनमें टक्कर हो जाएगी। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद पर्यटकों ने भी प्रशासन का सहयोग किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
बताया जाता है कि दोनों हेलीकॉप्टर ‘सी वर्ल्ड थीम पार्क' के थे। हादसे में एक पायलट को भी जान गंवानी पड़ी है। जिस हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़े, उसमें पायलट समेत 7 लोग सवार थे। उनमें से 4 की मौत हो गई। पार्क में मौजूद एक महिला और उनके दो बच्चे भी हेलीकॉप्टरों की चपेट में आ गए और घायल हो गए।