ChatGPT इन दिनों हर जगह छाया हुआ है। हर कोई ChatGPT की बात कर रहा है कि कैसे यह घंटों के काम को मिनटों में निपटा देता है। वहीं, एक नई रिसर्च में कुछ अलग निकल कर आया है। इसके उलट रिसर्चर्स ने पाया है एकाउंट एग्जाम में स्टूडेंट्स ने चैटजीपीटी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ज्यादा स्कोर किया। हालांकि शोधकर्ताओं ने ये भी कहा है कि परीक्षा में चैटजीपीटी का परफॉर्मेंस भी काफी प्रभावित करने वाला साबित हुआ है।
OpenAI का
ChatGPT अकाउंट एग्जाम में स्टूडेंट्स से कमतर पाया गया है। परीक्षा में स्टूडेंट्स ने चैटबॉट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। हमारी सहयोगी वेबसाइट की
रिपोर्ट के अनुसार, यह रिसर्च Brigham Young University (BYU) अमेरिका, और 186 अन्य यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने मिलकर की है। जो कि बहुत महत्व रखती है। रिसर्च में शामिल शोधकर्ता जानना चाहते थे कि ChatGPT अकाउंटिंग एग्जाम में कैसा साबित होगा।
रिसर्च को इश्यूज इन एकाउंटिंग एजुकेशन नामक मैगजीन में प्रकाशित किया गया है। शोधकर्ताओं ने पाया कि ऊंचे दर्जे के प्रश्नों को हल करने में ChatGPT को मुश्किल आ रही थी। कई बार वह एक ही उत्तर को कई तरह से घुमाकर पेश कर रहा था। बताया गया है कि चैटबॉट अपने गलत उत्तरों के लिए लम्बा चौड़ा विवरण दे रहा था। कई बार इसने मल्टीपल चॉइस प्रश्न में गलत उत्तर चुनने के बाद भी उसका विवरण सही दिया। चैटजीपीटी को परीक्षा में 47.4 प्रतिशत अंक मिले जबकि स्टूडेंट्स ने 76.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हालांकि शोधकर्ताओं ने कहा कि चैटजीपीट में बदलाव लाने की अपार संभावना है। यह आने वाले समय में पढ़ने-पढ़ाने और सीखने-सिखाने के तरीकों को बदल देगा।
ChatGPT को सैन फ्रांसिस्को स्थित OpenAI ने डेवलप किया है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस चैटबॉट है। चैटबॉट आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब ऐसे देता है, मानों आपने उस प्रश्न को किसी इंसान से पूछा हो। यह एक तरह से वैसे ही काम करता है, जैसे Google Assistant या Amazon Alexa काम करते हैं, फर्क इतना है कि आप इसमें अपनी सवालों को लिखकर पूछते हैं। ChatGPT जैसे टूल का इस्तेमाल वास्तविक दुनिया के काम जैसे डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन कंटेंट बनाने, ग्राहक सेवा प्रश्नों का उत्तर देने में किया जा सकता है। यह यूजर्स के कई तरह के कामों को आसान बनाने में मदद कर रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।