• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • Solar Eclipse 2024 : 8 अप्रैल को कितनी देर तक लगेगा सूर्य ग्रहण? कहां कहां दिखेगा, जानें

Solar Eclipse 2024 : 8 अप्रैल को कितनी देर तक लगेगा सूर्य ग्रहण? कहां-कहां दिखेगा, जानें

Solar Eclipse 2024 : सूर्य का पाथ ऑफ टोटैलिटी देशों के हिसाब से अलग-अलग है। मैक्सिको में सूर्यग्रहण का असर 40 मिनट 43 सेकंड तक रहेगा।

Solar Eclipse 2024 : 8 अप्रैल को कितनी देर तक लगेगा सूर्य ग्रहण? कहां-कहां दिखेगा, जानें

ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार, रात 10:08 बजे से होगी। यह रात 1:25 बजे तक प्रभावी होगा।

ख़ास बातें
  • 8 अप्रैल को लगने जा रहा है सूर्यग्रहण
  • अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में दिखाई देगा
  • टेक्‍सास के इलाकों में 4 मिनट 25 सेकंड तक छाएगा अंधेरा
विज्ञापन
होली के दिन लगे चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) के बाद अब बारी है सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) की। 8 अप्रैल को दुनिया के तीन देशों- मैक्सिको, अमेरिका और कनाडा में पूर्ण सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2024 date and time) लगने जा रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह एक अनोखी खगोलीय घटना होने वाली है। 54 साल पहले 1970 में ऐसा सूर्यग्रहण लगा था और आगे चलकर साल 2078 में फ‍िर से यह खगोलीय घटना होगी। बताया जाता है कि ग्रहण के दौरान जब चंद्रमा, पृथ्‍वी और सूर्य के बीच आएगा तो धरती पर जो परछाई बनेगी, वह 185 किलोमीटर चौड़ी होगी। ऐसे में यह जानना दिलचस्‍प हो जाता है कि सूर्य ग्रहण का असर कितने समय तक रहेगा। 

स्‍पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्य का पाथ ऑफ टोटैलिटी (path of totality) का समय देशों के हिसाब से अलग-अलग है। मैक्सिको में सूर्यग्रहण का असर 40 मिनट 43 सेकंड तक रहेगा। इस दौरान मैक्सिको के अलग-अलग शहरों में कुछ मिनटों के लिए पूर्ण सूर्यग्रहण लगेगा और घना अंधेरा छा जाएगा। यूएस में ग्रहण का असर 67 मिनट 58 सेकंड तक रहेगा और कनाडा में यह 34 मिनट 4 सेकंड तक अपना प्रभाव दिखाएगा।  

रिपोर्ट के अनुसार, ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार, रात 10:08 बजे से होगी और यह औसत रूप से  रात 1:25 बजे तक प्रभावी होगा। क्‍योंकि भारत में तब रात हो रही होगी, इसलिए ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। लोग यूट्यूब चैनलों और विभिन्‍न साइंस वेबसाइटों पर इस ग्रहण को देख पाएंगे (How to watch Solar Eclipse 2024 online)। गैजेट्स 360 हिंदी भी आपको ग्रहण से जुड़े अपडेट देता रहेगा। 

सूर्य जब अटलांटिक महासागर के ऊपर होगा और सूर्यास्‍त होने वाला होगा, तब ग्रहण खत्‍म हो जाएगा। शहरों के नजरिए से देखें तो पूर्ण सूर्यग्रहण का असर सबसे ज्‍यादा समय तक अमेरिका के टेक्‍सास में होगा। वहां के केरविले, फ्रेडरिक्सबर्ग के इलाकों में 4 मिनट 25 सेकंड तक पूर्ण सूर्यग्रहण रहेगा और अंधेरा छा जाएगा। यही वजह है कि ग्रहण वाले दिन अमेरिका के तमाम स्‍कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। 

एक अन्‍य रिपोर्ट के अनुसार, कुछ इलाकों में पूर्ण सूर्यग्रहण की अवधि 7.5 मिनट तक होगी। कोस्‍टा रिका, क्‍यूबा, डोमिनिका, फ्रेंच पोलिनेशिया और जमैका जैसे देशों में भी आशिंक रूप से यह दिखाई देगा।

पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान चंद्रमा, सूर्य की पूरी डिस्‍क को ढक लेगा और दिन में अंधेरा छा जाएगा। ग्रहण से एक दिन पहले ही चंद्रमा अपने निकटतम बिंदु पर पृथ्वी के करीब आएगा और दोनों के बीच दूरी 3 लाख 60 हजार किलोमीटर रह जाएगी।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सैमसंग की तमिलनाडु की फैक्टरी में विवाद, सैंकड़ों वर्कर्स धरने पर बैठे
  2. भारती एयरटेल बढ़ाएगी 5G नेटवर्क, 4G में नहीं होगा नया इनवेस्टमेंट
  3. NASA आर्टिमिस (Artemis) मून मिशन के लिए इन 9 कंपनियों पर खर्च करेगी 2.10 अरब रुपये!
  4. Volkswagen की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार मार्च में होगी पेश, जानें कितनी होगी कीमत
  5. Samsung की Galaxy S25 सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, 4 लाख से ज्यादा मिले प्री-ऑर्डर
  6. 1 लाख 65 हजार किलोमीटर दूर धरती के मैग्नेटिक टेल में मिली रहस्यमयी 'कोरस वेव्स', भयानक पक्षी की आवाज जैसी सुनाई देती हैं!
  7. Latest OTT Release February 2025: ओटीटी पर The Mehta Boys, Bada Naam Karenge, Dhoom Dhaam जैसी फिल्में करेंगी धमाल!
  8. 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, 5G, फ्री मूवी, टीवी शो देता है Jio का यह धांसू प्लान!
  9. मात्र Rs 499 से शुरू होने वाले ब्लूटूथ स्पीकर, गेमिंग हैडसेट Lyne Originals ने किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  10. 1 लाख 55 हजार वाला Samsung का फोल्डेबल फोन मात्र 92 हजार रुपये में!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »