नासा (Nasa) के बहुप्रतीक्षित आर्टिमिस 1 (Artemis 1) मिशन को स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट के RS-25 इंजन में खराबी के कारण स्थगित कर दिया गया है। यह इस मिशन के लिए बहुत बड़ा झटका है। कई वर्षों की मेहनत के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी चंद्रमा पर अपना मिशन भेजने जा रही थी। मिशन इसलिए अहम है, क्योंकि इसकी सफलता को देखते हुए ही भविष्य में इंसान को चांद पर भेजा जाना है। बताया जाता है कि लॉन्च से पहले इंजन को लिक्विड हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के साथ कंडीशन किया जाना था, लेकिन टीम के इंजीनियरों को एक इंजन में उम्मीद के मुताबिक ब्लीडिंग नहीं दिखाई दी। बहरहाल, अब अगला लॉन्च 2 सितंबर को होने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार, मिशन से जुड़ी हाइड्रोजन टीम को इस मुद्दे को ठीक करने के लिए एक नई योजना पर काम करने के लिए कहा गया है। समस्या का पता चलने पर काउंटडाउन क्लॉक को रोक दिया गया। यह मिशन शुरू से ही नासा के लिए चुनौती पूर्ण रहा है। SLS का मोबाइल लॉन्चर प्लेटफॉर्म इस रिहर्सल में शुरू से ही परेशानी की वजह रहा है। इसकी वजह से कई बार मिशन की लॉन्चिंग में देरी हुई। आखिरकार इसे आज यानी 29 अगस्त के लिए सेट किया गया था, पर लॉन्च से ऐन पहले इंजन में समस्या का पता चला।
आर्टेमिस मिशन को अबतक के सबसे पावरफुल रॉकेट ‘स्पेस लॉन्च सिस्टम' (SLS) की मदद से लॉन्च किया जाना था। मिशन को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39बी से लॉन्च किया जाना सेट हुआ था। भारतीय समय के हिसाब से शाम 6:03 बजे के आसपास रॉकेट को लॉन्च किया जाना था। नासा ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। लाइव स्ट्रीम का भी आयोजन किया गया था, लेकिन सारी तैयारियां फेल होती हुई दिखाई दे रही हैं।
नासा के लिए यह लॉन्च कितना अहम है इसे ऐसे समझा जा सकता है कि लॉन्चिंग का गवाह बनने के लिए कई हॉलीवुड सेलिब्रिटी वहां मौजूद रहने वाले थे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के भी मौजूद होने की बात सामने आ रही थी। इस मिशन का मकसद इंसान को एक बार फिर से चंद्रमा पर भेजना है। हालांकि आर्टिमिस 1 मिशन के जरिए इंसान को चांद पर नहीं भेजा जाना है। मिशन की सफलता को देखते हुए आगे आने वाले मिशनों में इंसानों को चांद पर भेजा जाएगा। नासा अब चंद्रमा पर लंबे समय के लिए रुकना चाहती है। एजेंसी की तैयारी आने वाले वक्त में चांद से मंगल की यात्रा को पूरा करना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।