बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में शामिल Acer ने देश में ALG गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च किया है। इसमें 12th जेनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर 16 GB तक के DDR4 RAM और Nvidia GeForce RTX 3050 GPU के साथ दिया गया है। इस लैपटॉप में 6 GB की DDR6 मेमोरी और 512 GB तक की SSD स्टोरेज है।
इस गेमिंग
लैपटॉप में 15.6 इंच फुल HD डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके साथ फुल साइज कीबोर्ड दिया गया है। इसका प्राइस 56,990 रुपये से शुरू होता है। यह केवल स्टील ग्रे कलर में उपलब्ध है। इसकी बिक्री कंपनी के ई-स्टोर और ई-कॉमर्स साइट Amazon के साथ ही Acer के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य रिटेल आउटलेट्स के जरिए की जाएगी।
ALG गेमिंग लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस
यह लैपटॉप विंडोज 11 होम आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इमें 12th जेनरेशन इंटेल कोर i5-12450H CPU 16 GB तक के DDR4 RAM के साथ दिया गया है। इस लैपटॉप में Nvidia RTX 3050 GPU 6 GB तक की DDR6 वीडियो मेमोरी के साथ है। इसमें 15.6 इंच फुल HD (1,920 x 1,080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस लैपटॉप में 512 GB तक की NVMe SSD स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को डुअल M.2 स्लॉट के जरिए 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें दो USB 3.2 टाइप C पोर्ट और एक USB 3.2 टाइप A पोर्ट, एक Ethernet पोर्ट और एक HDMI पोर्ट दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और Bluetooth के विकल्प हैं।
Acer ने इस लैपटॉप में 4-सेल 54 Whr Li-ion बैटरी 120 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ दी है। इसमें 1 मेगापिक्सल का वेबकैम और इनबिल्ट माइक्रोफोन है। इस लैपटॉप का साइज 48.1 x 32.4 x 9.2 cm और भार लगभग 1.99 किलोग्राम का है। पिछले महीने
Acer ने देश में अपना सब-ब्रांड Acerpure लॉन्च किया था। यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बहुत से एशियन और यूरोपियन देशों में उपलब्ध है। कंपनी ने एयर प्योरिफायर, फैन, वॉटर प्योरिफायर, कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर और रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर पेश किए हैं। Acerpure के एयर प्योरिफायर्स में LCD पैनल दिया गया है। इसका शुरुआती प्राइस 9,990 रुपये का है। Acerpure Cozy Air Circulator फैन का प्राइस 7,490 रुपये से शुरू होता है। इनकी बिक्री Acer के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए की जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Laptop,
Sensor,
Intel,
Specifications,
Market,
Demand,
CPU,
Battery,
Design,
Acer,
Launch,
Processor,
Memory,
Amazon,
Taiwan,
Prices