ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने Amazon और Flipkart की ऑनलाइन फेस्टिव सेल्स के पहले दिन ही 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के 12 लाख Galaxy स्मार्टफोन बेचे हैं। कंपनी ने इस सेल्स के लिए Galaxy सीरीज के स्मार्टफोन के प्राइसेज में 17 से 60 प्रतिशत की कमी की है।
Samsung ने बताया, "ऑनलाइन फेस्टिव सेल्स के पहले दिन कंपंनी ने 12 लाख से अधिक गैलेक्सी डिवाइसेज बेचे हैं। यह भारत में एक नया रिकॉर्ड है।
Amazon और Flipkart पर शानदार ऑफर्स के कारण सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले डिवाइसेज में शामिल हैं। वैल्यू के लिहाज से कंपनी ने एक दिन में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के गैलेक्सी डिवाइसेज की बिक्री की है।" कंपनी ने Galaxy S20 FE 5G, Galaxy S22 Ultra, Galaxy S22, Galaxy M53, Galaxy M33, M32 प्राइम एडिशन और Galaxy M13 के प्राइसेज घटाए हैं।
Galaxy की प्रीमियम S22 सीरीज के लिए सैमसंग ने 17 से 38 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने कहा, "Amazon Great Indian Festival के पहले दिन सैमसंग का स्मार्टफोन ब्रांड्स में पहला स्थान था। सेल्स की शुरुआत में बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से प्रत्येक तीसरा कंपनी का था। इसमें Galaxy M13 सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन रहा।" सैमसंग ने Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान नया स्मार्ट टीवी भारत में
लॉन्च कर दिया है। नए Samsung 32-inch HD TV 32T4380AK में सभी ओर थिक बैजल्स हैं। इस टीवी में 1366 x 768 पिक्सल LED पैनल के साथ 50Hz रिफ्रेश रेट है।
कंपनी ने बताया कि Flipkart की Big Billion Days सेल में उसने इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपना मार्केट शेयर दोगुना कर लिया। मार्केट रिसर्च फर्म IDC के अनुसार, इस वर्ष की दूसरी तिमाही में लगभग 57 लाख यूनिट्स के शिपमेंट के साथ सैमसंग का मार्केट शेयर लगभग 16.3 प्रतिशत का था। कंपनी का कहना है कि फेस्टिव सीजन सेल्स की मजबूत शुरुआत के कारण वह 5G और कुल स्मार्टफोन कैटेगरी में अपनी पोजिशन और मजबूत करेगी। IDC ने एक रिपोर्ट में बताया था कि अप्रैल-जून तिमाही में देश में स्मार्टफोन मार्केट लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 3.5 करोड़ यूनिट्स पर पहुंचा था। इसमें चीन की बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Xiaomi की बिक्री सबसे अधिक थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)