स्मार्टफोन की ग्लोबल शिपमेंट्स में इस वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 9 प्रतिशत की गिरावट हुई है। ग्लोबल शिपमेंट्स में Samsung पहले और Apple दूसरे स्थान पर रही। इसके बाद चीन की Xiaomi और Oppo हैं। हालांकि, शिपमेंट्स में Apple ग्रोथ दर्ज करने वाली एकमात्र कंपनी रही।
मार्केट रिसर्च फर्म Canalys ने एक
रिपोर्ट में बताया कि iPhones की मजबूत डिमांड के कारण कंपनी को ग्रोथ हासिल करने में मदद मिली है। स्लोडाउन और कुछ अन्य कारणों से कस्टमर्स इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की खरीदारी को टाल रहे हैं और जरूरी खर्च करने पर ही जोर दिया जा रहा है। जुलाई-सितंबर के दौरान स्मार्टफोन की ग्लोबल शिपमेंट्स में 9 प्रतिशत की गिरावट हुई है। Canalys को अगले कुछ महीनों तक डिमांड कमजोर रहने की आशंका है। तीसरी तिमाही में सैमसंग लगभग 22 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी के तौर पर बरकरार रही। Apple का मार्केट शेयर 18 प्रतिशत का रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 15 प्रतिशत पर था।
चाइनीज ब्रांड Xiaomi की हिस्सेदारी लगभग 14 प्रतिशत, Oppo की लगभग 10 प्रतिशत और Vivo की नौ प्रतिशत थी। Apple ने अपनी नई iPhone 14 सीरीज के कुछ मॉडल्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की पिछले महीने घोषणा की थी। इसे चीन में मैन्युफैक्चरिंग को कम करने की कंपनी की योजना के हिस्से के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने के कारण बहुत सी अमेरिकी कंपनियां चीन में बिजनेस को लेकर अपनी स्ट्रैटेजी बदल रही हैं। Apple के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली Foxconn के चेन्नई के निकट प्लांट में भारतीय मार्केट के लिए iPhone 14 सीरीज के स्मार्टफोन्स की असेंबलिंग शुरू हो गई है।
आईफोन का भारत से
एक्सपोर्ट अप्रैल से एक अरब डॉलर से अधिक हो गया है। इससे भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में एक बड़ी ताकत बनने का संकेत मिल रहा है। कंपनी के एक्सपोर्ट की मौजूदा दर से अगले वर्ष मार्च तक यह आंकड़ा 2.5 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। भारत में बने iPhone का Apple मुख्यतौर पर यूरोप और मिडल ईस्ट को एक्सपोर्ट करती है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने लगभग 1.3 अरब डॉलर के स्मार्टफोन्स का भारत से एक्सपोर्ट किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Apple,
Manufacturing,
Samsung,
Market,
China,
Production,
Vivo,
Demand,
Xiaomi,
IPhone,
Sales