लंबे इंतज़ार के बाद माइक्रोमैक्स के यू ब्रांड के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन यू यूनिकॉर्न को
31 मई यानी आज लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप यू यूनिकॉर्न के लिए 'रीडिफाइनिंग फ्लैगशिप' के नाम से कैंपेन चला रही है। इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में तो बहुत कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन यह तय है कि फोन के स्पेसिफिकेशन फ्लैगशिप डिवाइस वाले होंगे। आधिकारिक पुष्टि की बात करें तो इसका ई-कॉमर्स साइट
फ्लिपकार्ट पर बेचा जाना तय है। यह जानकारी
कंपनी और फ्लिपकार्ट द्वारा ही दी गई है।
याद रहे कि इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने यू यूनिकॉर्न को
19 मई को लॉन्च करने के संबंध में मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए थे। लेकिन इसी तारीख को पांच राज्यों में हुए चुनाव के वोटों की गिनती के कारण लॉन्च को
31 मई के लिए टाल दिया गया।
इसके अलावा कंपनी द्वारा जारी किए टीजर से यू यूनिकॉर्न फ्लैगशिप की
कीमत के बारे में संकेत दिए गए थे। पता चला है कि इसकी कीमत मिडरेंज सेगमेंट में होगी। इसके अलावा यू यूनिकॉर्न फ्लैगशिप स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर चलने वाला इस ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा। इसमें कंपनी का ख़ास फ़ीचर अराउंड यू इंटिग्रेटेड होगा।
इससे पहले रविवार को यू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस स्मार्टफोन का एक टीजर जारी किया गया। जिसमें फोन को करीब से देखा जा सकता है। इस टीजर में फोन को नीचे और ऊपर की तरफ से दिखाया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में 'यू5530' कोडनेम से माइक्रोमैक्स के एक हैंडसेट को
बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। बेंचमार्क साइट की लिस्टिंग से हैंडसेट के कई
स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर का खुलासा हुआ था।
लिस्टिंग के मुताबिक, माइक्रोमैक्स का यू5530 हैंडसेट 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक के हीलियो पी10 ओक्टा-कोर प्रोससर से लैस है। इसके अलावा हैंडसेट में 4 जीबी रैम है। बेंचमार्क टेस्ट में स्मार्टफोन को सिंगल कोर टेस्ट में 816 और मल्टी कोर टेस्ट में 3059 प्वाइंट मिले।
याद रहे कि माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स का आखिरी फोन
यू यूरेका नोट था जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 13,499 रुपये की कीमत में ब्लैक कलर में उपलब्ध है। यू यूरेका नोट में (1920 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 367 पीपीआई है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753टी प्रोसेसर है।