ऐसा लगता है कि माइक्रोमैक्स अपने यू ब्रांड के तहत एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, 'यू5530' कोडनेम से एक हैंडसेट को बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। बेंचमार्क साइट की लिस्टिंग से हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर का खुलासा हुआ है।
लिस्टिंग के मुताबिक, माइक्रोमैक्स का यू5530 हैंडसेट 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक के हीलियो पी10 ओक्टा-कोर प्रोससर से लैस है। इसके अलावा हैंडसेट में 4 जीबी रैम होने का भी खुलासा हुआ है। अगर यह जानकारी सही है तो अब तक लॉन्च नहीं किया गया माइक्रोमैक्स का यू5530 हैंडसेट यू यूटोपिया के बाद 4 जीबी रैम से कंपनी का दूसरा हैंडसेट होगा।
गीकबेंच लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
प्राइसराजा द्वारा दी गई। गौर करने वाली बात है कि हाल ही में लॉन्च किया गया मेज़ू एम3 नोट भी इसी प्रोसेसर के साथ आता है।
बेंचमार्क टेस्ट में स्मार्टफोन को सिंगल कोर टेस्ट में 816 और मल्टी कोर टेस्ट में 3059 प्वाइंट मिले। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फोन है। फिलहाल माइक्रोमैक्स के यू ब्रांड के इस फोन के बारे में और जानकारी नहीं मिल पाई है। उम्मीद है कि स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर का खुलासा लॉन्च की तारीख करीब आने पर होगा।
याद रहे कि माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ने पिछले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन
यू यूरेका नोट लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 13,499 रुपये की कीमत में ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
यू यूरेका नोट में (1920 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 367 पीपीआई है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753टी प्रोसेसर है।
इससे पहले, माइक्रोमैक्स द्वारा यू टेलीवेंचर्स ब्रांड द्वारा जल्द ही यू यूरेका प्लस का
अपग्रेडेड वेरिएंट पेश करने की जानकारी सामने आई थी। इसका खुलासा बेंचमार्क और इंपोर्ट / एक्सपोर्ट साइट की लिस्टिंग से हुआ। इस हैंडसेट का मॉडल नंबर यू5200 है। स्मार्टफोन को चीन से मंगाया गया था और इसकी घोषित कीमत 9,036 रुपये प्रति हैंडसेट थी। इसके अलावा यू5200 को जीएफएक्स बेंच साइट पर स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया था।
जीएफएक्स बेंच लिस्टिंग के मुताबिक, यू5200 में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर, एड्रेनो 405 जीपीयू, 3 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।