शाओमी रेडमी 4 इस महीने होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने ज़ारी किया टीज़र

शाओमी इंडिया ने ट्विटर के ज़रिए जानकारी दी है कि शाओमी जल्द ही अपना नया रेडमी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने यह तो नहीं बताया है कि कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च होगा। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शाओमी भारत में रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम को पेश कर सकती है।

शाओमी रेडमी 4 इस महीने होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने ज़ारी किया टीज़र
ख़ास बातें
  • शाओमी जल्द ही अपना नया रेडमी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी
  • ट्वीट में डिवाइस के नाम या लॉन्च की तारीख के बारे में तो कोई जानकारी नहीं
  • शाओमी रेडमी 4 को सबसे पहले पिछले साल सितंबर महीने में हुआ था लॉन्च
विज्ञापन
शाओमी के पास हर महीने अपने प्रशंसकों के लिए कुछ नया है। अब शाओमी इंडिया ने ट्विटर के ज़रिए जानकारी दी है कि शाओमी जल्द ही अपना नया रेडमी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने यह तो नहीं बताया है कि कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च होगा। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शाओमी भारत में रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम को पेश कर सकती है।

ट्वीट में डिवाइस के नाम या लॉन्च की तारीख के बारे में तो कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इसके साथ एक तस्वीर साझा की है जिसमें पावर इन योर हैंड्स टैगलाइन का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन ने भी ट्वीट किया है कि यह इस महीने की दूसरी सबसे बड़ी घोषणा होगी। इससे साफ है कि शाओमी रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम को महीना खत्म होने से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा शाओमी भारत में अपना पहला मी होम स्टोर लॉन्च करने वाली है।

याद रहे कि शाओमी ने पहले ही जानकारी दी थी कि भारतीय मार्केट में जल्द ही शाओमी रेडमी 3एस और शाओमी रेडमी 3एस प्राइम के अपग्रेड को उतारा जाएगा। ऐसे में शाओमी रेडमी 4 के लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल लगती है।

याद रहे कि शाओमी रेडमी 4 को सबसे पहले पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेड के साथ शाओमी रेडमी 4ए और शाओमी रेडमी प्राइम को भी पेश किया गया था। शाओमी रेडमी 4ए पहले ही भारतीय मार्केट में आ चुका है। शाओमी रेडमी 4 सही मायने में रेडमी 3 का अपग्रेड है। वहीं, शाओमी रेडमी 4 प्राइम को शाओमी रेडमी 3एस का अपग्रेड मानना होगा। चीनी मार्केट में रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम की कीमत क्रमशः 699 चीनी युआन (करीब 6,900 रुपये) और 899 चीनी युआन (8,900 रुपये) है।

शाओमी रेडमी 4 और शाओमी रेडमी 4 प्राइम के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये फोन मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन से लैस है। फोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले और हाइब्रिड सिम स्लॉट व रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। लेकिन इनके मुख्य स्पेसिफिकेशन जैसे डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन, मेमोरी, प्रोसेसर और इनबिल्ट स्टोरेज में मुख्य फर्क है। स्मार्टफोन मीयूआई 8 पर चलते हैं जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। दोनों फोन गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेगा। रेडमी 4 में 5 इंच (720x1280 पिक्सल) एचडी डिस्प्ले है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है। रैम 2 जीबी है। इसमें अपर्चर एफ/2.2, 5 लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 4 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं। इस फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रेडमी 4 में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 141.3x69.6x8.9 मिलीमीटर और वज़न 156 ग्राम है।

वहीं रेडमी 4 प्राइम में 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। रैम 3 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2 जैसे फ़ीचर हैं लेकिन इसके अलावा बाकी सारे स्पेसिफिकेशन रेडमी 4 जैसे हैं।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good build quality
  • Compact body
  • Solid battery performance
  • Excellent value for money
  • कमियां
  • Average camera performance
  • Hybrid dual-SIM
  • Limited availability
डिस्प्ले5.00 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता4100 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 6.0.1
रिज़ॉल्यूशन720x1280 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.00 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता4100 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 6.0
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X200T जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की Zeiss ब्रांडेड रियर कैमरा यूनिट
  2. Motorola Edge 70 Fusion लॉन्च होगा 144Hz डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी के साथ!
  3. Urban Cruiser Ebella: 543 Km रेंज देने वाली Toyota इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, Tata, Mahindra EVs को देगी टक्कर!
  4. OnePlus 16 के फीचर्स फिर लीक, 9000mAh बैटरी, 200MP का होगा धांसू कैमरा!
  5. Amazon Echo Show 11, Echo Show 8 (Gen 4) भारत में लॉन्च: म्यूजिक, वीडियो कॉलिंग से CCTV तक, सब एक जगह!
  6. iQOO 15R का इंडिया लॉन्च कंफर्म! 7600mAh बैटरी, 200MP कैमरा के साथ दे सकता है दस्तक
  7. AI Job Impact: क्लर्क, कोडिंग समेत इन जॉब्स को खतरा! AI का होगा तेज असर, रिपोर्ट में दावा
  8. चांद पर भेजें अपना नाम, NASA दे रहा है Free मौका, यहां जानें रजिस्टर करने का तरीका
  9. 100 W साउंड वाला boAt Nirvana Luxe पार्टी स्पीकर लॉन्च, 15 घंटे की है बैटरी, जानें कीमत
  10. WhatsApp Web यूजर्स के लिए नया फीचर! अब ग्रुप कॉलिंग होगी आसान
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »