Xiaomi का अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Mix Fold 3 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। डिवाइस के लॉन्च में केवल एक दिन का समय बचा है। चीनी कंपनी इसे घरेलू मार्केट में 14 अगस्त, सोमवार के दिन लॉन्च करने जा रही है। फोल्डेबल फोन के साथ कंपनी Redmi K60 Ultra भी पेश करने जा रही है, ऐसी खबर आ रही है। Xiaomi Mix Fold 3 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो इस फोल्डेबल फोन के बारे काफी लीक्स सामने आ चुके हैं, जो इसके सभी स्पेसिफिकेशंस का एक अंदाजा दे देते हैं। तो चलिए जानते हैं, कैसा होने वाला है Xiaomi का फोल्डेबल डिवाइस Mix Fold 3 स्मार्टफोन।
Xiaomi Mix Fold 3 price (expected)
Xiaomi Mix Fold 3 की कीमत कंपनी की ओर से अभी तक अधिकारिक रूप से घोषित होना बाकी है। यह लॉन्च के दिन ही पता चल सकेगा। लेकिन लीक्स और
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका प्राइस
Mix Fold 2 के आसपास हो सकता है। जो कि 8,999 युआन (1,03,000 रुपये) से शुरू होता है। इसमें फोन का बेस 256 जीबी वेरिएंट आता है। कयास है कि Mix Fold 3 की शुरुआती कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है।
Xiaomi Mix Fold 3 Design
Xiaomi Mix Fold 3 के डिजाइन और बिल्ट के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे पतले से पतला रखने की कोशिश की है। Mix Fold 2 जहां सिर्फ 11mm मोटाई का था, Mix Fold 3 के लिए कहा गया है कि यह सिंगल डिस्प्ले के साथ सिर्फ 4.93mm मोटा होगा। जबकि फोल्ड करने के बाद इसकी मोटाई केवल 9.8mm बताई जा रही है। यह वाकई में बहुत पतले डाइमेंशन के साथ आने वाला है, ऐसी खबर है। Xiaomi Mix Fold 3 का कैमरा डिजाइन भी हटकर है। इसमें चार अलग-अलग कैमरा रिंग देखने को मिलेंगी, जिससे कि इसका डिजाइन काफी खूबसूरत और इनोवेटिव लगने वाला है। फोन के साइड्स फ्लैट बताए जा रहे हैं।
फोन में 8.02 इंच फोल्डेबल AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है
Photo Credit: X/@yabhishekhd
फोन का हिंज पहले ज्यादा उपयोगी होने वाला है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फोन को 45 डिग्री से 135 डिग्री के बीच कहीं भी होल्ड किया जा सकता है। यह काफी टिकाऊ डिवाइस बनकर आने वाला है। TÜV Rheinland टेस्टेड डिवाइस के लिए कहा गया है यह 5 लाख बार फोल्ड करके देखा गया है।
Xiaomi Mix Fold 3 Specifications
Xiaomi Mix Fold 3 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 8.02 इंच फोल्डेबल AMOLED पैनल दिया गया है। इसमें 2K रिजॉल्यूशन है। जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स की बताई गई है। कवर डिस्प्ले 6.5 इंच साइज में मिलने वाला है। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन है। फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होकर आएगा, ऐसा कहा गया है। इसे 16 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है।
फोन की बैटरी के बारे में कहा गया है कि यह लगभग 1.5 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकता है। पिछले मॉडल से यह 52 प्रतिशत ज्यादा लम्बा बैटरी बैकअप दे सकेगा। फोन के साथ 67W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन बनने जा रहा है जिसमें 4 कैमरा दिए गए हैं। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो कि Leica ब्रैंडिंग के साथ आने वाला है। अन्य सपोर्टिव लेंस कितने मेगापिक्सल के होंगे, इसके बारे में अभी तक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। बहरहाल, अब फोन के लॉन्च में कुछ ही घंटों का समय बचा है। जल्द ही इसकी सभी खूबियां सामने होंगी। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।