चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi के Mi A1 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलना शुरू हो गया है। बता दें कि, शाओमी मी ए1 एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इस माह के शुरुआत में कुछ Xiaomi Mi A1 यूजर्स ने नोटिस किया था कि उन्हें एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलने लगा है। कुछ समय पहले रिपोर्ट किए अपडेट की तुलना में शाओमी द्वारा जारी नए अपडेट का वर्जन नंबर अलग है।
शाओमी मी ए1 को मिले नए अपडेट का वर्जन नंबर PKQ1.180917.001.V10.0.3.0.PDHMIFK है और फाइल साइज 1069.1एमबी है। जब कि पिछले अपडेट का वर्जन नंबर V10.0.2.0 और इसका साइज 1074.9 एमबी था। अपडेट के साथ Mi A1 को एफएम रेडियो, अडैप्टिव बैटरी और ब्राइटनेस, जेस्चर नेविगेशन और डुअल वीओएलटीई सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि जब स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था कि तो इसमें एफएम रेडियो और डुअल वोल्ट सपोर्ट की सुविधा मौजूद नहीं थी।
अगर आपके पास भी Mi A1 स्मार्टफोन मौजूद है लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो Settings > Software updates > Check for Updates में जाकर अपडेट की जांच करें। जिन यूजर्स ने अपनी डिवाइस को V10.0.2.0 में अपडेट किया था उन्हें नेटवर्क और फिंगरप्रिंट सेंसर स्वाइप जेस्चर फीचर गायब की
समस्या आ रही थी। नए अपडेट के साथ पुराने बग को भी फिक्स किया गया है।
शाओमी मी ए1 के स्पेसिफिकेशन
शाओमी मी ए1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। Mi A1 हाइब्रिड डुअल सिम डिज़ाइन के साथ आता है। अगर आप माइक्रोएसडी कार्ड नहीं इस्तेमाल करते हैं तो दो नैनो सिम लगा पाएंगे।
अब बात हैंडसेट के सबसे अहम फीचर डुअल कैमरे की। आपको 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। एक एफ 2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस है और दूसरा एफ 2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस। यही कैमरा सेटअप हमें फ्लैगशिप शाओमी मी 6 में भी देखने को मिला था। टेलीफोटो लेंस के कारण आपको 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम भी मिलेगा जो इस कीमत में गौर करने योग्य फीचर है। कैमरा ऐप में आईफोन 7 प्लस और वनप्लस 5 की तरह बोकेह इफेक्ट के लिए पोर्ट्रेट मोड भी है। मी ए1 के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो शाओमी का यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलेगा। यह आज की तारीख में गैर-गूगल स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस है। मी ए1 में 4जी वीओएलटीई के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम ऑडियो जैक हैं। इसकी बैटरी 3080 एमएएच की है। Xioami M A1 में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.4x75.8x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।