वीवो ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन वाई75 चीन में लॉन्च कर दिया है। वीवो वी7 के बेसिक वेरिएंट लग रहे इस फोन के स्पेसिफिकेशन लगभग वी7 जैसे ही हैं। लेकिन इसमें एक 16 मेगापिक्सल रिय कैमरे की जगह 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं आगे की तरफ़ एक 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की जगह 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में फेशियल अनलॉक फ़ीचर बरक़रार है जिसे कंपनी ने फेस वेक नाम दिया है।
वीवो वी7 की तरह ही, वीवो वाई75 की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुलविज़न डिस्प्ले। स्मार्टफोन कंपनी की चीनी वेबसाइट पर खरीदने के लिए पहले ही उपलब्ध है।
वीवो वाई75 कीमत
वीवो वाई75 की कीमत 1,598 चीनी युआन (करीब 15,500 रुपये) है। और यह चीन में खरीदने के लिए कपंनी की साइट पर
उपलब्ध है। फोन गोल्ड, मैट ब्लैक और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।
वीवो वाई75 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम सपोर्ट वाला वाई75 एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित फनटच 3.2 ओएस पर चलता है। फोन में एक 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। जैसा कि हमने बताया कि फोन में रियर पर फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। और आगे की तरफ़ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए एक 16 मेगापिक्सल सेंसर है।
वीवो वाई75 में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। डिवाइस का डाइमेंशन 149.3x72.8x7.9 मिलीमीटर है।