Vivo India ने साल के आखिर में Vivo V25 सीरीज, Vivo Y75 लाइनअप और Vivo Y35 पर आकर्षक ऑफर्स की पेश की है। ग्राहक 19 दिसंबर से से लेकर 31 दिसंबर तक ये स्मार्टफोन 2500 रुपये तक कैशबैक के साथ खरीद पाएंगे। यहां हम आपको इन स्मार्टफोन्स और उन पर मिलने वाले कैशबैक ऑफर के बारे में बता रहे हैं।
Vivo V25 ProVivo V25 Pro भारत में दो वेरिएंट 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज में उपलब्ध है। लॉन्च के बाद से 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज मॉडल 35,990 रुपये और 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज मॉडल 39,990 रुपये में उपलब्ध हैं। Vivo V25 Pro की खरीद पर ICICI Bank ट्रांजैक्शन जैसे क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप, क्रेडिट कार्ड ईएमआई और डेबिट कार्ड ईएमआई के जरिए 2500 रुपये तक कैशबैक लिया जा सकता है। SBI बैंक के यूजर्स क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए भी इसी ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
Vivo V25Vivo V25 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। ग्राहक वीवो वी25 को साल के आखिर में चल रही सेल के दौरान ICICI Bank, SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई और अन्य बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए 2,000 रुपये कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं।
Vivo Y75 4G और Vivo Y75 5Gलॉन्च के समय,
Vivo Y75 4G की कीमत 20,990 रुपये और
Vivo Y75 5G की कीमत 21,990 रुपये थी। लॉन्च के वक्त Y35 की कीमत 18,499 रुपये थी। साल के आखिर में सेल के दौरान, 4G वेरिएंट को ICICI Bank क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप, क्रेडिट कार्ड ईएमआई और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए 1,500 रुपये कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं SBI और अन्य बैंक यूजर्स क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए भी ऐसा ही फायदा ले सकते हैं।
Vivo Y75 5G को ICICI बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए 1,000 रुपये तक कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है, जिसमें क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप, क्रेडिट कार्ड ईएमआई और डेबिट कार्ड ईएमआई शामिल हैं। SBI और अन्य बैंक यूजर्स क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए 1 हजार रुपये का लाभ भी उठा सकते हैं।
Vivo Y35लॉन्च के वक्त Y35 की कीमत 18,499 रुपये थी।
Vivo Y35 को ICICI बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए 1,000 रुपये तक कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है, जिसमें क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप, क्रेडिट कार्ड ईएमआई और डेबिट कार्ड ईएमआई शामिल हैं। SBI और अन्य बैंक यूजर्स क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए 1 हजार रुपये का लाभ भी उठा सकते हैं।