Vivo Y30 और Vivo Y3s स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट स्पेसिफिकेशन के लिहाज़ से यह दोनों ही फोन कंपनी के मौजूदा मॉडल्स का रीब्रांडेड वर्ज़न प्रतीत होत हैं। जहां वीवो वाई30 स्मार्टफोन Vivo Y20 का रीब्रांडेड वर्ज़न लगता है, वहीं वीवो वाई3एस फोन Vivo Y17 का रीब्रांडेड वर्ज़न लगता है। दिलचस्प बात यह है कि वीवो वाई30 नाम के अन्य स्मार्टफोन को पहले से ही जुलाई महीने में भारत में लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशन चीन में लॉन्च हुए वीवो वाई30 के स्पेसिफिकेशन से मेल नहीं खाते। तो ऐसे में वीवो ने दो अलग रिज़न में एक ही मॉनीकर के साथ दो अलग-अलग हैंडसेट लॉन्च किए हैं।
Vivo Y30, Vivo Y3s price
वीवो वाई30 स्मार्टफोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत CNY 1,498 (लगभग 16,500 रुपये) है।
Vivo Y30 फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जो है एक्वा ब्लू, डॉन व्हाइट और ओब्सीडियन ब्लैक। इस फोन की सेल चीन में 26 अक्टूबर से शुरू होगी।
Vivo Y3s के 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,198 (लगभग 13,200 रुपये) है। यह फोन भी तीन कलर
ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जो है डार्क ब्लू, रेड और सी ब्रीज।। इस फोन की सेल भी चीन में 26 अक्टूबर से शुरू होगी।
Vivo Y30 specifications
स्पेसिफिकेशन के लिहाज़ से वीवो वाई30 फोन
Vivo Y20 का रीब्रांडेड वर्ज़न लगता है, जो कि भारत में अगस्त महीने में
लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि इस फोन में रैम और स्टोरेज में थोड़ा अंतर देखने को मिलेगा। यहां यह ध्यान रखने वाली बात है कि अन्य स्मार्टफोन
वीवो वाई30 को भारत में जुलाई महीने में
लॉन्च किया गया था। हालांकि, इसका डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन दोनों ही चीन में लॉन्च हुए वीवो वाई30 से अलग है।
डुअल-सिम वीवो वाई30 एंड्रॉयड 10 आधारित FunTouch OS 10.5 पर चलता है। इसमें 6.51 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
Vivo Y30 ट्रिपल रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। जुगलबंदी के लिए 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में स्थित है।
वीवो वाई30 की बैटरी 5,000 एमएएच की है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में WLAN, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल है।
Vivo Y3s specifications
वीवो वाई3एस के स्पेसिफिकेशन के लिहाज़ से यह फोन
Vivo Y17 का रीब्रांडेड वर्ज़न लगता है, जो कि पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। हालांकि, लेटेस्ट फोन के कैमरा में थोड़ा बहुत अंतर मौजूद है।
डुअल-सिम वाला वीवो वाई3एस एंड्रॉयड 9 पर आधारित Funtouch OS 9 पर चलता है। इसमें 6.35 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 720×1544 पिक्सल रिजॉल्यूशन और आस्पेक्ट रेशिया 19:3:9 दिया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है और इसमें 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
वीवो वाई3एस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में मिलेगा। वीवो वाई17 से इसकी तुलना करें, तो यह फोन तीन रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WLAN, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल है।