Vivo अपनी Y सीरीज में लगातार नए स्मार्टफोन पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने चीन में Vivo Y77t को Dimensity 7020 प्रोसेसर के साथ पेश किया था। कंपनी ने पिछले महीने Vivo Y78+ (t1) वर्जन भी लॉन्च किया था। अब वीवो एक नया स्मार्टफोन गीकबेंच वेबसाइट पर नजर आया है जो कि जल्द ही लॉन्च हो सकता है। Vivo Y17s ब्रांड का नया मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है। यहां हम आपको Vivo के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo Y17s मॉडल नंबर V2310 के साथ हाल ही में गीकबेंच पर नजर आया है, जिससे इसके परफॉर्मेंस के बारे में खुलासा हुआ है। बेंचमार्क में स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 328 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1161 स्कोर मिला है। इससे पता चला है कि यह ऑक्टा-कोर Unisoc Tiger T700 प्रोसेसर और Mali G52 MC2 GPU पर बेस्ड होगा। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फोन में 4GB RAM होगी। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS स्किन पर काम करने की उम्मीद है।
हाल ही में स्मार्टफोन की BIS और Bluetooth SIG लिस्टिंग से पता चला है कि यह ब्लूटूथ 5.0 के साथ 4जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेगा। भारत में Vivo Y17s की लॉन्च तारीख का अभी खुलासा नहीं है, लेकिन इसके अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने की संभावना है। नाम के हिसाब से Vivo Y17s, Vivo Y17 का नया वर्जन लग रहा है। हालांकि, यह भी साफ नहीं है कि ये दोनों स्मार्टफोन बिलकुल अलग हो, क्योंकि
Vivo Y17 को 4 साल पहले पेश किया गया था। Vivo Y सीरीज के अन्य मॉडल की तरह Vivo Y17s कुछ नए स्पेसिफिकेशंस के साथ एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन होने की संभावना है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ बड़ी डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।