Vivo Y19 Launched In India: वीवो वाई19 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Vivo ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को इस माह के शुरुआत में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। अहम खासियतों की बात करें तो Vivo Y19 में वाटरड्रॉप-नॉच और फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। वीवो वाई19 के बैक पैनल पर ग्रेडिएंट बैक फिनिश है। अन्य बजट मॉडल की तरह Vivo के इस स्मार्टफोन में भी सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। चीनी मार्केट में Vivo Y19 स्मार्टफोन Vivo Y5s नाम से मिलता है। आइए अब आपको Vivo Y19 की भारत में कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Vivo Y19 Price in India, लॉन्च ऑफर्स
वीवो वाई19 की भारत में कीमत 13,990 रुपये तय की गई है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Vivo Y19 ऑफलाइन रिटेलर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart, Paytm और Tata Cliq पर वीवो वाई19 की बिक्री 20 नवंबर से शुरू होगी। Vivo ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट हैं, मैगनेटिक ब्लैक और स्प्रिंग व्हाइट।
Vivo Y19 Launched: वीवो वाई19 के पिछले हिस्से में हैं तीन रियर कैमरे
Vivo Y19 के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC और ICICI Bank कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा वीवो ने बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी पेपर फाइनेंस की तरफ से ज़ीरो डाउन पेमेंट स्कीम की भी घोषणा की है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए 12 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है। Reliance Jio की तरफ से 6,000 रुपये के फायदे भी मिलेंगे।
Vivo Y19 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो वाई19 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
गेमिंग अनुभव को एन्हांस करने के लिए फोन में अल्ट्रा गेम मोड भी मिलेगा। वीवो वाई19 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/ 1.78 है। इसके अलावा अपर्चर एफ/ 2.2 वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वीवो वाई19 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट डुअल इंजन फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 शामिल है। Vivo Y19 की लंबाई-चौड़ाई 162.15×76.47×8.89 मिलीमीटर और वज़न 193 ग्राम है।