Vivo ने आज भारत में नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Vivo
Vivo V60 में 50 मेगापक्सल कैमरा है।
Vivo ने आज भारत में नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6500mAh की बैटरी से लैस है जो कि 90वॉट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, वहीं फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यहां हम आपको Vivo V60 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo V60 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये, 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये, 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए वीवो की आफिशियल साइट पर उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के मामले में यह फोन ऑस्पिशियस गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलिट ब्लू में उपलब्ध है। यह फोन लॉन्च के बाद बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
Vivo V60 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स ग्लोबल ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। कंपनी 4 एंड्रॉयड अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। V60 में 6500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90वॉट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68/IP69 रेटिंग से लैस है। इस फोन में 8GB, 12GB और 16GB रैम और 128GB, 256GB और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो V60 के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल ZEISS प्राइमरी कैमरा, f/2.65 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का ZEISS अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल ZEISS फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और आईआर ब्लास्टर शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो मिस्ट ग्रे की लंबाई 16.353 सेमी, चौड़ाई 7.696 सेमी, मोटाई 0.753 सेमी, वजन 192 ग्राम है, वहीं ऑस्पिशियस गोल्ड की लंबाई 16.353 सेमी, चौड़ाई 7.696 सेमी, मोटाई 0.765 सेमी, वजन 200 ग्राम और मूनलाइट ब्लू की लंबाई 16.353 सेमी, चौड़ाई 7.696 सेमी, मोटाई 0.775 सेमी और वजन 201 ग्राम है।
Vivo V60 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये, 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये, 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है।
Vivo V60 में 6500mAh की बैटरी से लैस है जो कि 90वॉट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Vivo V60 में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo V60 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल ZEISS प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल ZEISS कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल ZEISS फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन