Vivo V70 और Vivo V70 Elite में Snapdragon चिपसेट आ सकता है।
Photo Credit: Vivo
यह स्मार्टफोन सीरीज Vivo V60 सीरीज की सक्सेसर होगी।
Vivo V70 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च जल्द ही देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन सीरीज Vivo V60 सीरीज की सक्सेसर होगी। लॉन्च से पहले सीरीज के दो स्मार्टफोन मॉडल लीक में सामने आए हैं। ये नए स्मार्टफोन Vivo V70 और Vivo V70 Elite हो सकते हैं जिनके कैमरा और प्रोसेसर के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। Vivo V70 और Vivo V70 Elite की लॉन्च डेट को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Vivo V70 सीरीज के कथित अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V70 और Vivo V70 Elite की लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक में सामने आई है। टिप्स्टर योगेश बरार ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में एक पोस्ट शेयर की है। टिप्स्टर का कहना है कि ये फोन फरवरी के मध्य में लॉन्च हो सकते हैं। फोन में Zeiss ऑप्टिक्स का सपोर्ट दिया जा सकता है। इससे पता चलता है कि ये फोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए दमदार कैमरा सेटअप से लैस हो सकते हैं।
Another exclusive...
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) January 13, 2026
This time it's the upcoming Vivo V70 series.
India launch by mid-February
(ignore the baseless stories that say Jan)
Two phones : V70 & V70 Elite
Get Snapdragon, Zeiss and more..
V70 FE at a later date..
Plenty of upgrades to the V series this time..
Vivo V70 और Vivo V70 Elite में Snapdragon चिपसेट आ सकता है। लीक्स की मानें तो ये हैंडसेट्स Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट से लैस हो सकते हैं। स्मार्टफोन में आउट ऑफ द बॉक्स Android 16 ओएस आ सकता है जिसमें टॉप पर OriginOS 6 की कस्टम स्किन देखने को मिल सकती है। सुझाव दिया गया है कि सीरीज में कंपनी Vivo V70 FE नाम से भी एक मॉडल पेश करेगी लेकिन यह स्टैंडर्ड और हाई एंड मॉडल्स के बाद लॉन्च होगा। Vivo V70 FE को हाल ही में Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन में भी देखा गया था।
अपकमिंग सीरीज में Vivo V60 से अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगे। तुलना करने के लिए बता दें कि Vivo V60 में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स ग्लोबल ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है। फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 6500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। धूल और पानी से बचाव के लिए IP68/IP69 रेटिंग इसमें दी गई है। इस फोन में 8GB, 12GB और 16GB रैम और 128GB, 256GB और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल ZEISS प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का ZEISS अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल ZEISS फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS और IR ब्लास्टर का सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Motorola Signature की भारत में लॉन्च डेट, कीमत लीक, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरा!
Flipkart Republic Day Sale 2026: iPhone 16 से लेकर Vivo T4 सीरीज तक, सेल से पहले मोबाइल डील्स का खुलासा
फ्लाइट टिकट सिर्फ Rs 1,350 में! कल खत्म होगी Air India Express की सेल, यहां जानें सब कुछ
Vivo V70, V70 Elite की भारत में लॉन्च डेट लीक, मिल सकता है Zeiss कैमरा, Snapdragon प्रोसेसर!