40K बजट में अब फ्लैगशिप-जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इस लिस्ट में Vivo, Oppo, Realme और iQOO के लेटेस्ट मॉडल्स शामिल हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस डिटेल्स आप यहां देख सकते हैं।
40,000 रुपये की रेंज आज उन यूजर्स के लिए सबसे दिलचस्प मिड-प्रीमियम कैटेगरी बन चुकी है, जहां फ्लैगशिप-जैसे फीचर्स अब काफी आराम से मिलते हैं। हालांकि, इस रेंज में अभी भी ज्यादा प्रतियोगिता नहीं है, फिर भी आपको बड़े AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, पावरफुल चिपसेट, 7,000mAh बैटरी, ज्यादा फास्ट चार्जिंग और एडवांस्ड कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इस सेगमेंट में मौजूद ये पांच स्मार्टफोन डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी और बैटरी एफिशिएंसी में बैलेंस लगते हैं और ये फिलहाल मार्केट में मौजूद लेटेस्ट ऑप्शंस भी हैं। नीचे हम इनके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं।
Vivo V60 में 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2392 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो डेली यूज और हाई-लोड टास्क को आसानी से हैंडल करता है। फोन में 6,500mAh की बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियर कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और एक 8MP सेंसर शामिल है, जबकि फ्रंट में 50MP शूटर मिलता है।
OPPO K13 Turbo Pro में 6.8-inch 120Hz AMOLED डिस्प्ले है और इसके अंदर Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है 7,000mAh की बैटरी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है फ्रंट में 16MP शूटर है।
OPPO Reno 14 5G में 6.59-inch 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। फोन MediaTek Dimensity 8350 पर चलता है। इसमें 50MP प्राइमरी, 50MP सेकंडरी और एक 8MP शूटर रियर में और फ्रंट में 50MP कैमरा शामिल है। फोन में 6000mAh बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। धूल और पानी से काफी हद तक बचाव के लिए इसे IP69 रेट किया गया है।
Vivo T4 Ultra में 6.67-inch कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1260x2800 pixels रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट पर काम करता है। 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 5500mAh बैटरी दी गई है। 193 ग्राम वजनी और 7.45 mm मोटे फोन में 50MP + 8MP + 50MP रियर कैमरा सेटअप और 32MP फ्रंट शूटर मिलता है।
Realme GT 7 में 6.78-inch FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। फोन 7,000mAh की विशाल बैटरी के साथ आता है, जो 120W FlashCharge चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट है। 50MP + 50MP + 8MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे का सेटअप दिया गया है। फोन IP69 रेटेड बिल्ड के साथ आता है। इसकी मोटाई 8.25 mm और वजन 203 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
iQOO 15 भारत में 16GB रैम, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, हैवी गेमिंग में भी नहीं होगा हीट
ये हैं 5 वायरलेस मोबाइल चार्जर, झट से चार्ज होगा फोन, नहीं रहेगा केबल लगाने का झंझट
Apple ने फिर निकाले कर्मचारी, इस डिपार्टमेंट पर गिरी गाज