Oppo ने कंफर्म किया है कि Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro को भारत में 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Photo Credit: Oppo
Oppo K13 Turbo सीरीज में वेनिला के साथ एक Pro मॉडल होगा
Oppo K13 Turbo Series की इंडिया लॉन्च डेट 11 अगस्त है। ओप्पो ने मंगलवार को गेमिंग-सेंट्रिक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च की तारीख को कंफर्म करने के साथ-साथ एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस को भी शेयर किया। बता दें कि यह सीरीज खासकर अपने इन-बिल्ट फैन (Rapid Cooling Engine) की वजह से चर्चा में है। Oppo का दावा है कि K13 Turbo Series “भारत का एकमात्र स्मार्टफोन है जिसमें फोन के अंदर ही फैक्ट्री-फिटेड फैन मिलता है।” इस फैन के साथ प्रो-लेवल एयरफ्लो डक्ट सिस्टम और 7,000mm² के विशाल वेपर चैंबर का कंबिनेशन दिया गया है, जिससे गेमिंग या हेवी यूज में भी फोन के ओवरहीट होने की संभावना नहीं है।
Oppo ने कंफर्म किया है कि Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro को भारत में 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ये Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन मॉडल्स को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। Oppo ने यह भी बताया है कि K13 Turbo सीरीज का इंडिया में प्राइस 40,000 रुपये से कम होगा।
K13 Turbo और K13 Turbo Pro में क्रमश: MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट और Snapdragon 8s Gen 4 मिलने की उम्मीद है। यदि यह चीनी वेरिएंट के समान स्पेसिफिकेशन्स लेकर आते हैं तो हम इनमें 6.80 इंच 1.5K (1,280 x 2,800 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद करते हैं। पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।
Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro के डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। Oppo का दावा है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में एक कूलिंग सिस्टम दिया गया है जिससे मौजूदा स्मार्टफोन्स की तुलना में हीट में 20 प्रतिशत तक की कमी होती है।
Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro भारत में 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे।
हां, ये भारत के पहले फैक्ट्री-फिटेड इनबिल्ट फैन वाले स्मार्टफोन्स हैं, जो ओवरहीटिंग से बचाते हैं।
Oppo ने कंफर्म किया है कि K13 Turbo Series की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी।
बिलकुल! इसमें प्रो-लेवल एयर डक्ट सिस्टम और 7,000mm² वेपर चैंबर के साथ फैन मिलता है।
K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 और K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 होने की उम्मीद है।
दोनों फोनों में 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा है।
दोनों डिवाइसेज़ में 7,000mAh बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी गई है।
इस कूलिंग सिस्टम में इनबिल्ट फैन, एयर डक्ट्स, 7,000 sq mm का वेपर चैंबर है। इन स्मार्टफोन्स में 7,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इनमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन