32MP कैमरा के साथ Vivo V21e 5G हो सकता है लॉन्च, स्पेसिपिकेशन और पोस्टर लीक

Vivo V21e 4G फोन मलेशिया में अप्रैल में लॉन्च किया गया था, जो कि 6.44 इंच फुल-एचडी (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आया था।

32MP कैमरा के साथ Vivo V21e 5G हो सकता है लॉन्च, स्पेसिपिकेशन और पोस्टर लीक
ख़ास बातें
  • Vivo V21e 5G की कीमत 20,000 के अंदर हो सकती है
  • वीवो वी21ई 5जी आने वाले हफ्तों में हो सकता है लॉन्च
  • फोन में मिल सकता है वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन
विज्ञापन
Vivo V21e 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन आधिकारिक दिखने वाले पोस्टर के माध्यम से भारत लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। इस पोस्टर में फोन को दो कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस पोस्टर में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है, जिसमें 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता शामिल है। वीवो वी21ई 5जी फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा और कंपनी ने पिलहाल फोन के स्पेसिफिकेशन व रिलीज़ डेट को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
 

Vivo V21e 5G specifications (expected)

टिप्सटर योगेश ने ट्वीट कर Vivo V21e 5G फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी से पर्दा उठाया है, जिसके साथ एक आधिकारिक दिखने वाला पोस्टर भी मौजूद है। पोस्टर में आप भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को देख सकते हैं, जो कि Vivo के ब्रांड एम्बेसडर हैं। विराट कोहली के हाथ में फोन का लाइट ब्लू मॉडल देखा जा सकता है, जबकि उनके बगल में डार्क ब्लू मॉडल भी स्थित है। पोस्टर में उल्लेख किया गया है कि फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो कि सुपर नाइट सेल्फी फीचर से लैस होगा।

टिप्सटर ने वीवो वी21ई 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी साझा की है, जिससे संकेत मिलते हैं कि फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा और इसके साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मौजूद होगा। फोन में 8 जीबी रैम + 3 जीबी वर्चुअल रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मौजूद हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। वीवो वी21ई 5जी में 4,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।

ट्वीट के नीचे कमेंट सेक्शन में टिप्सटर ने जानकारी दी है कि यह फोन सेल्फी के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिज़ाइन के साथ आ सकता है। वीवो वी21ई 5जी फोन अगले दो हफ्ते में 20,000 रुपये के अंदर लॉन्च किया जा सकता है।

इस हफ्ते की शुरुआत में एक अन्य टिप्सटर ने वीवो वी21ई 5जी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन लीक किए थे, जिसमें प्रोसेसर, डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और कॉन्फिग्रेशन का उल्लेख किया गया था। हालांकि, पुरानी लीक में कहा गया था कि यह फोन 4,400 एमएएच बैटरी से लैस होगा, जो कि टिप्सटर योगेश द्वारा बताई 4,000 एमएएच बैटरी क्षमता से बड़ी है।

Vivo V21e 4G फोन मलेशिया में अप्रैल में लॉन्च किया गया था, जो कि 6.44 इंच फुल-एचडी (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आया था। इस फोन में कंपनी ने 4,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 33 वॉट फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट था। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि फोन के 5जी वेरिएंट में भी यह फीचर मौजूद होगा या नहीं।  
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.44 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी
फ्रंट कैमरा44-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. HMD लॉन्‍च करेगी Nokia का नया फीचर फोन! Nokia 3310 की होगा ‘कॉपी’
  2. Google Pixel 8a जल्द हो सकता है लॉन्च, FCC वेबसाइट से मिला संकेत
  3. Lava O2 : लावा का ‘सस्‍ता’ फोन 22 मार्च को होगा लॉन्‍च, जानें सभी फीचर्स
  4. Samsung के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में मिल सकते हैं एडवांस्ड AI फीचर्स
  5. Xiaomi ला रही बच्‍चों के लिए स्‍मार्टवॉच, Mitu Kids Smartwatch 7X में होंगी ये खूबियां, जानें
  6. Realme Narzo 70 Pro 5G फोन भारत में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  7. OnePlus Nord CE 4 लॉन्‍च से 12 दिन पहले दिखा गीकबेंच पर! क्‍या होगा खास? जानें
  8. Realme Q5 Carnival Edition फोन 12GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें खासियतें
  9. SpaceX ने अंतरिक्ष में पहुंचाए 22 स्‍टारलिंक सैटेलाइट, क्‍या काम करेंगे? जानें
  10. Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »