चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo का T3 Ultra 12 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने T सीरीज के इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट होगी। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए की जाएगी।
Vivo T3 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9200+ दिया जाएगा। इस
स्मार्टफोन का 3D AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इससे पहले Vivo ने देश में Vivo T3 5G और T3 Pro को पेश किया था। इसमें 12 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज होगी। इस स्मार्टफोन के RAM को बिना इस्तेमाल की गई स्टोरेज से 24 GB तक बढ़ाया जा सकेगा। Vivo और फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर T3 Ultra के लिए माइक्रोसाइट बनाई है। इसका प्राइस 33,000 रुपये से कम होगा।
इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इसके फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑटोफोकस के साथ होगा। इस स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर दोनों कैमरा 60 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट होगा। इसकी 5,500 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में देश में 5G स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 60 प्रतिशत बढ़ी हैं। अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियों ने इस मार्केट में नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट में बताया गया है कि पहली छमाही में 5G स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ी हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स की सभी शिपमेंट्स में 5G डिवाइसेज की हिस्सेदारी बढ़कर 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है। 5G स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में लगभग 32 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चीन पहले स्थान पर है। इसके बाद भारत की लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इन स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स में 25 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ अमेरिकी डिवाइसेज मेकर
Apple का पहला स्थान है। कंपनी की iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।