Vivo T3 Ultra खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका तगड़ा साबित हो सकता है। वीवो ने आधिकारिक स्तर पर Vivo T3 Ultra की कीमत में कटौती की घोषणा की है। T3 Ultra की कीमत 2,000 रुपये गिरी है। ग्राहक इस फोन को डिस्काउंट के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर खरीद सकते हैं। आइए Vivo T3 Ultra पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo T3 Ultra Offers & Price
Vivo T3 Ultra के8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट पर
2 हजार रुपये कीमत में कटौती हुई है, जिसके बाद बाद यह फोन 27,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 8+256GB स्टोरेज वेरिएंट 2 हजार रुपये कीमत में कटौती के बाद 29,999 रुपये में मिल रहा है और 12+256GB स्टोरेज वेरिएंट 2 हजार रुपये कीमत में कटौती के बाद 31,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि बीते साल सितंबर में Vivo T3 Ultra के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
31,999 रुपये, 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Vivo T3 Ultra Specifications
Vivo T3 Ultra में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Mediatek Dimensity 9200+ 4nm प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 128GB / 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप के लिए T3 Ultra के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.1 मिमी, चौड़ाई 74.93 मिमी, मोटाई 7.58 मिमी और वजन 192 ग्राम है। इस फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।