चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Tecno की Camon 30 सीरीज जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी। इस वर्ष फरवरी में यह सीरीज मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश की गई थी। इसमें Camon 30, Camon 30 5G, Camon 30 Pro 5G और Camon 30 Premier 5G शामिल हैं। इस सीरीज के बेस और Pro वेरिएंट्स को बाद में नाइजीरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था।
देश में
Tecno की यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Camon 30 सीरीज के भारत में लॉन्च की जानकारी दी है। हालांकि, इस पोस्ट में लॉन्च की तिथि का खुलासा नहीं किया गया है। इस पोस्ट के साथ वीडियो से इन स्मार्टफोन्स में Sony के Lytia कैमरा होने की पुष्टि हुई है। एक अन्य टीजर में इनमें से एक स्मार्टफोन ब्लैक वीगन लेदर विकल्प में दिख रहा है। इस टीजर में इस सीरीज के
स्मार्टफोन्स के भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट्स का डिजाइन इनके इंटरनेशनल वेरिएंट्स के समान दिख रहा है। इनके स्पेसिफिकेशंस भी समान हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के बारे में अधिक जानकारी जल्द मिल सकती है।
Camon 30 सीरीज को इस महीने देश में लॉन्च किया जा सकता है। Camon 30 4G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G99 दिया गया है। इसके 5G वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7020 SoC है। Camon 30 Pro 5G और Camon 30 Premier 5G में MediaTek Dimensity 8200 SoC है। इन स्मार्टफोन्स की 5,000 mAh की बैटरी 70 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Camon 30 के 4G और 5G वेरिएंट्स में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। Camon Pro 5G में 1/1.56 इंच 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
Tecno Camon 30 Pro 5G में ऑप्टिकल इमे्ज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा और क्वाड फ्लैश यूनिट के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। इन सभी स्मार्टफोन्स में फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पिछले कुछ वर्षों में Tecno की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।