बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola अगले सप्ताह देश में Edge 50 Fusion को लॉन्च करेगी। पिछले महीने इस स्मार्टफोन को यूरोप सहित कुछ चुनिंदा मार्केट्स में पेश किया गया था। इसके साथ Motorola Edge 50 Ultra और Edge 50 Pro को भी लाया गया था। कंपनी का Edge 50 Pro पहले से देश में उपलब्ध है।
Motorola ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Edge 50 Fusion को 16 मई को देश में लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स साइट
Flipkart पर इसके लिए एक लैंडिंग वेबपेज पब्लिश किया गया है, जिस पर इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 SoC दिया जाएगा। यह Hot Pink, Forest Blue और Marshmallow Blue कलर्स में उपलब्ध होगा। यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड Hello UI पर चलेगा। इसका 6.7 इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
इस स्मार्टफोन में 12 GB तक RAM होगा। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA 700C प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर होगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में 5G और Wi-Fi शामिल होंगे। इस
स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 68 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने देश में Edge 50 Fusion की प्राइसिंग का खुलासा नहीं किया है। इसे यूरोप में 999 यूरो (लगभग 35,900 रुपये) के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया गया था।
Motorola का Razr 50 Ultra भी जल्द लॉन्च हो सकता है। यह Razr 40 Ultra की जगह लेगा। इसकी लीक हुई लाइव इमेजेज में यह क्लैमशेल फोल्डेबल फोन बड़ी सेकेंडरी स्क्रीन और होल पंच डिजाइन के साथ दिख रहा है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट है। टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने आगामी Razr 50 Ultra की कथित लाइव इमेजेज शेयर की हैं। यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष पेश किए गए Razr 40 Ultra के समान दिख रहा है। इसमें सेंटर पर एक बड़ा सेकेंडरी डिस्प्ले होल पंच कटआउट के साथ है। यह फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन ब्लैक कलर में है। इसके बैक पैनल पर रियर कैमरा हॉरिजॉन्टल तरीके से लगे हैं।