सोनी मोबाइल ने सोमवार को अपने नए एक्सपीरिया एल2,
एक्सपीरिया एक्सए2 और
एक्सपीरिया एक्स2 अल्ट्रा सीईएस 2018 में
लॉन्च कर दिए। एंट्री लेवल स्मार्टफोन Sony Xperia L2 पिछले साल लॉन्च हुए एक्सपीरिया एल1 का अपग्रेड वेरिएंट है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इन तीनों स्मार्टफोन की लीक से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। स्मार्टफोन की अहम ख़ासियत है इसका सुपर वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा।
जैसा कि हमने बताया कि, एक्सपीरिया एल2 सोनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। हैंडसेट जनवरी के आख़िर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। और अलग-अलग बाज़ार की जरूरत के हिसाब से फोन को सिंगल व डुअल-सिम वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में फोन को डुअल सिम वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
सोनी एक्सपीरिया एल2 के स्पेसिफिकेशनसोनी एक्सपीरिया एल2 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। फोन में 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जो इमेज एनहेंस टेक्नोलॉजी और गोरिल्ला ग्लास से लैस है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो, एक्सपीरिया एल2 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल रियर का रियर सेंसर है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 120-डिग्री वाइड एंगल फ्रंट सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा भी दिया गया है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो, एक्सपीरिया एल2 में 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी, फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 150x78x9.8 मिलीमीटर और वज़न 178 ग्राम है। फोन में 3300 एमएएच बैटरी है। बैटरी में क्यूनोवो, अडेप्टिव चार्जिंग, स्टेमिना मोड और बैटरी केयर जैसे मोड है।
एक्सपीरिया एल2 में मूवी क्रिएटर, एआर इफेक्ट और एक्सपीरिया लॉंज जैसे ऐप दिए गए हैं। स्मार्टफोन में क्लियर ऑडियो+ और क्लियर बास ऑडियो आउटपुट जैसे फ़ीचर भी हैं।