जापानी कंपनी सोनी ने सोमवार को अपना बहु प्रतीक्षित प्रीमियम स्मार्टफोन
एक्सपीरिया एल2 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 19,990 रुपये है। नए एक्सपीरिया हैंडसेट की खासियत इसका 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री सुपर-वाइड एंगल सेल्फी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। बता दें कि कंपनी ने एक्सपीरिया
एक्सए2 व
एक्सए2 अल्ट्रा के साथ इस फोन से पर्दा पिछले महीने लास वेगस में हुए
सीईएस 2018 में ही उठा दिया था।
एक्सपीरिया एल2, पिछले साल लॉन्च हुए
एक्सपीरिया एल1 का अपग्रेड वर्ज़न है। दो पावरफुल कैमरे के अलावा इसमें 5.5 इंच का वाइड एचडी डिस्प्ले है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। रैम 3 जीबी है। इसमें क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस हैंडसेट में 3300 एमएएच क्षमता वाली बैटरी भी दी है, जिसके दम पर फोन को पूरे दिन 'ज़िंदा' रखने का दावा किया गया है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो 120 सुपर वाइड एंगल से लैस 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यूज़र को बेहतर ग्रुप सेल्फी लेने में मदद करेगा। कंपनी का दावा है कि एक्सपीरिया एल2 के यूज़र पोर्ट्रेट सेल्फी मोड, ग्रुप सेल्फी मोड और पोर्ट्रेट मोड विकल्प के ज़रिए सुविधाजनक सेल्फी ले पाएंगे। वहीं, कहा गया है कि फोन के रियर में मौजूद एफ2.0 अपर्चर से लैस 13 मेगापिक्सल कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी और खास पलों को कैद करने में बेहतरीन परिणाम देगा। कैमरे को लेकर कंपनी का यह भी दावा है कि यूज़र इसके ज़रिए कम रोशनी में भी बेहतर गुणवत्ता वाली तस्वीरें हासिल कर पाएंगे। दावों में ज़िक्र है कि फोन तेज़ी से फोकस कर शानदार तस्वीरें देने में सक्षम है।
फोन में 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है, जिसके विविद रंग और स्पष्ट विजुअल क्वॉलिटी देने का दावा किया गया है। बैटरी की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि एक्सपीरिया स्मार्ट चार्जिंग तकनीक के दम पर यूज़र को 3,300 एमएएच की बैटरी से बेहतर आउटपुट मिलेगा। फोन में एक स्टैमिना मोड भी दिया गया है, जो ज़रूरत पड़ने पर बैटरी लाइफ बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो पावर ऑन व अनलॉक करने में सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि लूप सर्फेस डिजाइन होने के चलते यह फोन आराम से यूज़र के हाथ में फिट आ जाता है। फोन ब्लैक व गोल्ड रंग विकल्प में उपलब्ध होगा।