यूस में सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 और एक्सए2 अल्ट्रा 16 फरवरी और एक्सपीरिया एल2 9 फरवरी को लॉन्च होने जा रहे हैं। कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर कीमतों के साथ ये फोन लिस्ट हो चुके हैं। दिलचस्प बात यह भी कि ये तीनों स्मार्टफोन यूके की ई-कॉमर्स वेबसाइट क्लोव पर भी देखे जा सकते हैं।
जापान की कंपनी सोनी ने सीईएस 2018 में अपने नए स्मार्टफोन Xperia XA2, Xperia XA2 Ultra और Xperia L2 लॉन्च किए थे। तब कंपनी ने इन फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर तो बताए थे लेकिन कीमत से पर्दा नहीं उठाया था। अब कंपनी ने आखिरकार यूएस में इन स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा कर दिया है। एक्सपीरिया एक्सए2 की कीमत 349.99 यूएस डॉलर (करीब 22,300 रुपये), एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा की कीमत 449 यूएस डॉलर (करीब 28,700 रुपये) और एक्सपीरिया एल2 की कीमत 249 यूएस डॉलर (करीब 16,000 रुपये) बताई गई है।
यूस में सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 और एक्सए2 अल्ट्रा 16 फरवरी और एक्सपीरिया एल2 9 फरवरी को लॉन्च होने जा रहे हैं। बेस्टबाय के ऑनलाइन स्टोर पर कीमतों के साथ ये फोन लिस्ट हो चुके हैं। दिलचस्प बात यह भी कि ये तीनों स्मार्टफोन यूके की ई-कॉमर्स वेबसाइट क्लोव पर भी देखे जा सकते हैं। क्लोव के मुताबिक, जीबीपी 199 (करीब 18,000 रुपये में) एक्सपीरिया एल2 की बिक्री शुरू भी हो गई है। और एक्सपीरिया एक्सए2 जीबीपी 379 (तकरीबन 34,200 रुपये में) अगले बुधवार व एक्सए2 अल्ट्रा ( GBP 299 (तकरीबन 27,000 रुपये में) 22 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यूके की ये कीमतें वैट जोड़कर दी गई हैं।
कंपनी ने इससे पहले पिछले साल अप्रैल में एक्सपीरिया एक्सए1 और जुलाई में एक्सए1 अल्ट्रा लॉन्च किया था। हालांकि, सोनी ने अपना एक्सपीरिया एल1 भारतीय बाजार में अभी तक नहीं उतारा है। एस्पीरिया की एक्सए सीरीज खास तौर से सेल्फी के दीवानों को आकर्षित करती आई है। नए एक्सए2 और एक्सए2 अल्ट्रा पिछले फोन Xperia XA1 और Xperia XA1 Ultra के अपग्रेड फोन हैं। दोनों ही फोन के रियर कैमरों के साथ सोनी का 23 मेगापिक्सल वाला एक्समोर आरएस सेंसर दिया गया है। हालांकि इस रेंज के ज्यादातर स्मार्टफोन की तरह दोनों में से एक भी फोन में फुल स्क्रीन और पतले किनारे वाला डिस्प्ले नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Honor ने 8mm बॉडी में फिट कर दी 10,000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले लीक हुए Power 2 के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K90 के साथ लॉन्च हुआ K90 Pro Max: इनमें है 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और बड़ी बैटरी, जानें कीमत