जापान की कंपनी सोनी ने सीईएस 2018 में अपने नए स्मार्टफोन Xperia XA2, Xperia XA2 Ultra और Xperia L2 लॉन्च किए थे। तब कंपनी ने इन फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर तो बताए थे लेकिन कीमत से पर्दा नहीं उठाया था। अब कंपनी ने आखिरकार यूएस में इन स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा कर दिया है। एक्सपीरिया एक्सए2 की कीमत 349.99 यूएस डॉलर (करीब 22,300 रुपये), एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा की कीमत 449 यूएस डॉलर (करीब 28,700 रुपये) और एक्सपीरिया एल2 की कीमत 249 यूएस डॉलर (करीब 16,000 रुपये) बताई गई है।
यूस में सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 और एक्सए2 अल्ट्रा 16 फरवरी और एक्सपीरिया एल2 9 फरवरी को लॉन्च होने जा रहे हैं। बेस्टबाय के ऑनलाइन स्टोर पर कीमतों के साथ ये फोन लिस्ट हो चुके हैं। दिलचस्प बात यह भी कि ये तीनों स्मार्टफोन यूके की ई-कॉमर्स वेबसाइट क्लोव पर भी देखे जा सकते हैं। क्लोव के मुताबिक, जीबीपी 199 (करीब 18,000 रुपये में) एक्सपीरिया एल2 की बिक्री शुरू भी हो गई है। और एक्सपीरिया एक्सए2 जीबीपी 379 (तकरीबन 34,200 रुपये में) अगले बुधवार व एक्सए2 अल्ट्रा ( GBP 299 (तकरीबन 27,000 रुपये में) 22 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यूके की ये कीमतें वैट जोड़कर दी गई हैं।
कंपनी ने इससे पहले पिछले साल अप्रैल में एक्सपीरिया एक्सए1 और जुलाई में एक्सए1 अल्ट्रा लॉन्च किया था। हालांकि, सोनी ने अपना एक्सपीरिया एल1 भारतीय बाजार में अभी तक नहीं उतारा है। एस्पीरिया की एक्सए सीरीज खास तौर से सेल्फी के दीवानों को आकर्षित करती आई है। नए एक्सए2 और एक्सए2 अल्ट्रा पिछले फोन Xperia XA1 और Xperia XA1 Ultra के अपग्रेड फोन हैं। दोनों ही फोन के रियर कैमरों के साथ सोनी का 23 मेगापिक्सल वाला एक्समोर आरएस सेंसर दिया गया है। हालांकि इस रेंज के ज्यादातर स्मार्टफोन की तरह दोनों में से एक भी फोन में फुल स्क्रीन और पतले किनारे वाला डिस्प्ले नहीं है।
सोनी एक्सपीरिया एक्स2 और एक्सए2 अल्ट्रा के कैमरे
एक्सपीरिया एक्सए2 में 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो सोनी के एग्ज़मॉर आरएसटीएम मोबाइल इमेज सेंसर से लैस है और कम रोशनी में इससे बेहतरीन क्वालिटी वाली तस्वीरें कैद होने का दावा किया गया है। फोन से 120 फ्रेम प्रति सेकेंड पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बात करें एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा के कैमरा सेटअप की तो, इसमें एग्ज़मॉर आरएस सेंसर, हाइब्रिड ऑटो-फोकस, 84 डिग्री वाइड एंगल और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में दो फ्रंट सेंसर हैं। फोन में अपर्चर एफ/2.0, 88 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल और 120 डिग्री के सुपर वाइड एंगल लेंस व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंकेंडरी कैमरा दिया गया है।
एक्सपीरिया एक्सए2 और एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो, सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 और एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलते हैं। दोनों स्मार्टफोन के रियर पर फोन को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।
सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। जबकि एक्सए2 अल्ट्रा में 6 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है जो इमेज एनहेंस टेक्नोलॉजी से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो एक्सए2 में 3 जीबी रैम जबकि एक्सए2 अल्ट्रा में 4 जीबी रैम विकल्प मिलेगा। एक्सपीरिया एक्सए2 जहां 32 जीबी स्टोरेज में जबकि एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा 32 व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट विकल्प में मिलेगा। दोनों फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा।
सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 में 3300एमएएच की बैटरी है वहीं एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा में बड़ी 3580 एमएएच बैटरी दी गई है। बैटरी सोनी स्मार्ट चार्ज टेक्नोलॉजी और क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती हैं। एक्सए2 अल्ट्रा का डाइमेंशन 163 x 80 x 9.5 मिलीमीटर और वज़न 221 ग्राम है जबकि एक्स2 का डाइमेंशन 142 x 70 x 9.7 मिलीमीटर और वज़न 171 ग्राम है।
सोनी एक्सपीरिया एल2 के स्पेसिफिकेशन
सोनी एक्सपीरिया एल2 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। फोन में 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जो इमेज एनहेंस टेक्नोलॉजी और गोरिल्ला ग्लास से लैस है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो, एक्सपीरिया एल2 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल रियर का रियर सेंसर है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 120-डिग्री वाइड एंगल फ्रंट सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा भी दिया गया है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।