दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung की जल्द Galaxy M44 लॉन्च करने की तैयारी है। यह इस वर्ष जुलाई में लॉन्च किए गए Galaxy M34 की जगह लेगा। इससे पहले Galaxy M44 को बेंचमार्किंग और सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा दया है। यह स्मार्टफोन कंपनी की दक्षिण कोरिया में वेबसाइट पर भी लिस्ट हो गया है।
Sammobile की रिपोर्ट में बताया गया है कि Galaxy M44 को
सैमसंग की वेबसाइट पर 'Galaxy Jump 3' के तौर पर लिस्ट किया गया है और इसका मॉडल नंबर SM-M446KZKAKTC है। यह 6 GB + 128 GB के एकमात्र वेरिएंट और व्हाइट और ब्लैक कलर्स में है। इसके प्राइस का खुलासा नहीं किया गया है। हाल ही में Galaxy M44 को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। इससे पहले यह Geekbench पर दिखा था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 888 SoC हो सकता है। हालांकि, सैमसंग ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 6.58 इंच फुल HD+ (2,408 x 1,080 पिक्सल ) PLS LCD डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस
स्मार्टफोन की ट्रिपल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होने की संभावना है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, ब्लूटूथ v5.2, GPS, QZS, Wi-Fi 802.11, NFC और USB Type-C हो सकते हैं।
पिछले महीने सैमसंग ने भारत में Galaxy S23 FE को लॉन्च किया था। यह Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन का फैन एडिशन मॉडल है। कंपनी ने फरवरी में इस स्मार्टफोन सीरीज को पेश किया था। Galaxy S23 FE में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 2200 SoC दिया गया है। इसमें 8 GB का RAM और 128 GB की इनबिल्ट स्टोरेज है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Indigo और Tangerine के अतिरिक्त कलर्स में भी उपलब्ध है। इसके 8 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 59,999 रुपये है। इसे Cream, Graphite, Mint और Purple कलर्स में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच डायनैमिक फुल HD+ AMOLED 2X डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है।