दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung अपने स्मार्टफोन्स में ब्लू फॉस्फोरसेंट OLED मैटीरियल जोड़ने पर कार्य कर रही है। सैमसंग के मौजूदा स्मार्टफोन्स में ब्लू फ्लुरोसेंट मैटीरियल का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी अगले दो वर्ष में लॉन्च की जाने वाली फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की अगली सीरीज Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 में PHOLED दिया जा सकता है। इससे स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा चलेगी और पावर की खपत घटेगी।
The Elec की एक
रिपोर्ट में UBI Research के एग्जिक्यूटिव्स के हवाले से बताया गया है कि सैमसंग अगले दो वर्षों में ब्लू फॉस्फोरसेंट OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है। ऐसी अटकल थी कि डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी की यूनिट Samsung Display अगले वर्ष लॉन्च होने वाले Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 में नए मैटीरियल का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। हालांकि, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मैटीरियल दो वर्ष बाद लॉन्च होने वाले Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 में हो सकता है।
सैमसंग 17 जनवरी को अमेरिका के सैन जोस में Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित कर सकती है। इसमें कंपनी की Galaxy S24 सीरीज लॉन्च होने की संभावना है। इसके साथ ही इन
स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर लेने शुरू किए जा सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर देने वाले कस्टमर्स को 26 से 30 जनवरी के बीच हैंडसेट मिल सकते हैं। Galaxy S24 की सेल्स 30 जनवरी से शुरू हो सकती है। कंपनी ने इस वर्ष फरवरी में Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया था। Galaxy S24 सीरीज में एल्युमीनियम के बजाय टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल हो सकता है।
हाल ही में टिप्सटर Sonny Dickson ने एक पोस्ट में इस सीरीज में शामिल स्मार्टफोन्स की डमी यूनिट्स दिखाई थी। इसमें Galaxy S24 और Galaxy S24+ में एक्सटर्नल मेटल फ्रेम के साथ राउंडेड ऐजेज हैं। Galaxy S23 और Galaxy S23+ की तुलना में इनके मेट फ्रेम के कोने पूरी तरह फ्लैट दिख रहे हैं। ये डमी यूनिट्स हैं और इस कारण से यह जानकारी को पूरी तरह सही नहीं मानना मुश्किल है। दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple ने नई iPhone 15 सीरीज के प्रो और मैक्स स्मार्टफोन्स में स्टेनलेस स्टील के फ्रेम के बजाय टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Processor,
Display,
Battery,
Market,
Demand,
Samsung,
Specifications,
IPhone,
Titanium,
Prices