बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Samsung ने नई Galaxy S23 सीरीज के लॉन्च के बाद भारत में Galaxy S22 के प्राइस में कटौती की है। सैमसंग के ऑनलाइन रिटेल स्टोर के साथ ही Amazon और Flipkart सहित अन्य रिटेलर्स पर इन स्मार्टफोन के रिटेल प्राइसेज में बदलाव दिख रहा है।
इसका शुरुआती प्राइस अब 72,999 रुपये के बजाय 57,999 रुपये का है।
कंपनी के Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra में Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिया गया है। रेगुलेटर Galaxy S22 में ट्रिपल कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें 3,700 mAh की बैटरी है जो 25 W वायर्ड और 15 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 57,999 रुपये और 8GB + 256GB की स्टोरेज वाले हैंडसेट का 61,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S22 को पिछले वर्ष फरवरी में 72,999 रुपये के शुरुआती प्राइस के साथ लॉन्च किया गया था। ये स्मार्टफोन बोरा पर्पल, ग्रीन, पिंक गोल्ड, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। सैमसंग 4,152 रुपये से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI की पेशकश कर रही है। इस पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी लिया जा सकता है। HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड के जरिए इस स्मार्टफोन को खरीदने पर पांच प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।
नई सैमसंग Galaxy S23 का भारत में शुरुआती
प्राइस 74,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB वाले वेरिएंट का 79,999 रुपये है। Samsung Galaxy S23 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर, 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू व f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू व f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम शामिल है। इसमें फ्रंट में f/2.2 अपर्चर लेंस और 80-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6e, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई डायरेक्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा, फोन IP68-रेटेड है। इसमें सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी और कंपनी के नॉक्स वॉल्ट का सपोर्ट भी है। इसमें 3,900mAh की बैटरी शामिल की गई है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट करती है।