नया Samsung स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Samsung Galaxy A56 5G बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy A56 5G में 6.7 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले है।
अगर आप 40 हजार रुपये के बजट में नया Samsung स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Samsung Galaxy A56 5G बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। अमेजन पर Galaxy A56 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, जिसमें कीमत में कटौती और बैंक ऑफर शामिल हैं। वहीं ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के साथ अतिरिक्त बचत का लाभ भी पा सकते हैं। यहां हम आपको Galaxy A56 5G पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
अमेजन पर Samsung Galaxy A56 5G का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये में लिस्टेड है। जबकि यह फोन बीते साल मार्च में 47,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जिस हिसाब से 7,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 4 हजार रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 40,999 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 42,700 रुपये तक बचत हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Samsung Galaxy A56 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में ऑक्टा कोर Exynos 1580 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करता है। 6 साल के लिए OS और सिक्योरिटी अपडेट का वादा कंपनी करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy A56 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग से लैस हैं।
Samsung Galaxy A56 5G का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 44,999 रुपये में लिस्टेड है।
Samsung Galaxy A56 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
Samsung Galaxy A56 5G में ऑक्टा कोर Exynos 1580 प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy A56 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन