Samsung ने Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G के साथ
Galaxy A26 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से पहले रविवार को लॉन्च किया था। नए Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन्स में 6.7-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। ये 256GB तक स्टोरेज के साथ आते हैं और Android 15-बेस्ड One UI 7 पर काम करते हैं। अब, Samsung ने इनमें से Galaxy A36 5G और Galaxy A56 5G को भारत के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कीमत के साथ लिस्ट कर दिया है। साथ ही ग्राहकों को सीमित समये के लिए कुछ लॉन्च ऑफर्स का फायदा उठाने का मौका भी मिलेगा।
Samsung Galaxy A36 5G, Galaxy A56 5G price in India, offers
Samsung Galaxy A36 5G को भारत में 32,999 रुपये की शुरुआती
कीमत में पेश किया गया है, जिसमें बेस 8GB + 128GB वेरिएंट आता है। इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है, जबकि टॉप-एंड 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। फोन को ऑसम ब्लैक, ऑसम लैवेंडर और ऑसम व्हाइट शेड्स में पेश किया गया है।
वहीं, भारत में Samsung Galaxy A56 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की
कीमत 41,999 रुपये, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 44,999 रुपये और 47,999 रुपये है। इसे ऑसम ग्रेफाइट, ऑसम लाइट ग्रे और ऑसम ऑलिव कलर में पेश किया गया है
लॉन्च ऑफर की बात करें, तो Galaxy A36 5G और Galaxy A56 5G हैंडसेट के 8GB + 256GB वेरिएंट को सीमित समय के लिए उनके बेस वेरिएंट की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A36 5G, Galaxy A56 5G specifications
Samsung Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Samsung Galaxy A56 5G में Exynos 1580 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं Galaxy A36 5G में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर शामिल है। इन फोन में 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज दी गई है। Samsung के ये दोनों Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर काम करते हैं। इनमें 6 साल के लिए OS व सिक्योरिटी अपडेट मिलने का दावा किया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दोनों फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung ने फोन में ऑटो ट्रिम, बेस्ट फेस, AI सिलेक्ट और रीड अलाउड जैसे नए गैलेक्सी एआई फीचर्स भी शामिल किए हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इन दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन IP67 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है।