सैमसंग ने उसके नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A23 5G को चुपचाप लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ स्पेसिफिकेशंस और इमेज के साथ लिस्ट किया गया है। Galaxy A23 5G में 6.6 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले फुल-एचडी+ रेजॉलूशन के साथ है। यह Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर चलता है। हालांकि सैमसंग ने प्रोसेसर की डिटेल नहीं दी है। सिर्फ यह बताया गया है कि डिवाइस एक ऑक्टा-कोर चिपसेट से पावर्ड है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट है।
Samsung Galaxy A23 5G के प्राइस और उपलब्धता (अनुमानित)
Samsung Galaxy A23 5G की कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि इसका अंदाजा लगाने के लिए हम
Samsung Galaxy A22 5G की कीमत देख सकते हैं। गैलेक्सी A22 5G को पिछले साल जुलाई में भारत में 6GB RAM + 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वैरिएंट के लिए 19,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। इसके 8GB रैम + 128GB इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि सैमसंग नए गैलेक्सी ए23 5जी की कीमत भी इसी तरह रखेगी।
सैमसंग ने जो तस्वीरें
शेयर की हैं, उनमें Galaxy A23 5G को पिंक, ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। कंपनी ने अभी तक कलर ऑप्शन के नामों का ऐलान नहीं किया है। सैमसंग ने उन देशों के नाम भी नहीं बताए हैं, जहां गैलेक्सी ए23 5जी को लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy A23 5G के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 पर चलता है। इसमें फुल-एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का इनफिनिटी-V डिस्प्ले है। इसमें 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन हैं, जिसे सपोर्ट करते हुए 64GB और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। स्टोरेज को एसडी के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि सैमसंग ने अभी तक चिपसेट का नाम नहीं बताया है। कंपनी ने केवल यह खुलासा किया है कि गैलेक्सी A23 5G एक ऑक्टा-कोर चिपसेट से पावर्ड है।
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। प्राइमरी रियर कैमरे को ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट भी मिलता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कंपनी ने कहा है कि कैमरा सेंसर मार्केट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।
फोन में 5,000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ v5.1 सपोर्ट है। इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक जायरो सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ग्रिप सेंसर, वर्चुअल लाइटिंग सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलता है। फोन का वजन लगभग 197g है।